लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश /

राहुल गांधी के बाद गुजरात के रण में एमपी के नेताओं की एंट्री, स्टार प्रचारकों में दिग्विजय कमलनाथ शामिल

राहुल गांधी के बाद गुजरात के रण में एमपी के नेताओं की एंट्री, स्टार प्रचारकों में दिग्विजय कमलनाथ शामिल

Gujrat Assembly Election : राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर मध्य प्रदेश में दाखिल होने के साथ ही ब्रेक लेकर गुजरात चुनाव में प्रचार करने वाले हैं. उनके साथ मध्य प्रदेश के नेता भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह को भी प्रचारक बनाकर कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल मजबूत बनाने की तैयारी में है. इसी के साथ गुजरात से लगे झाबुआ अंचल में खासा प्रभाव रखने वाले आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को भी पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है. भूरिया गुजरात के आदिवासी अंचलों में आदिवासी वोटरों को साधने में कांग्रेस के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे.

राहुल गांधी के साथ पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह भी चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाएंगे.

भोपाल. गुजरात में दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने भी अब अपनी रणनीति बदलना शुरू कर दिया है. गुजरात में चुनाव प्रचार से अब तक दूर राहुल गांधी की एंट्री के बाद मध्य प्रदेश के 3 बड़े नेताओं को भी दो  चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कांग्रेस ने गुजरात चुनाव प्रचार के लिए जिन 40 चेहरों को स्टार प्रचारक बनाया है उसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और कांतिलाल भूरिया को भी शामिल किया गया है.

राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा लेकर मध्य प्रदेश में दाखिल होने  के साथ ही ब्रेक लेकर गुजरात चुनाव में प्रचार करने  वाले हैं. उनके साथ मध्य प्रदेश के नेता भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. कमलनाथ के साथ दिग्विजय सिंह को भी प्रचारक बनाकर कांग्रेस अपने पक्ष में माहौल  मजबूत बनाने की तैयारी में है. इसी के साथ गुजरात से लगे झाबुआ अंचल में खासा प्रभाव रखने वाले आदिवासी नेता कांतिलाल भूरिया को भी पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है. भूरिया गुजरात के आदिवासी अंचलों में आदिवासी वोटरों को साधने में कांग्रेस के लिए मददगार साबित हो सकते हैं.

2023 के चुनाव से जोर आजमाइश
इससे पहले बीजेपी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुकी है. इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने गुजरात चुनाव में बीजेपी का स्टार प्रचारक बनाया है. इनके साथ प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री अरविंद भदौरिया समेत कई विधायकों को भी गुजरात चुनाव प्रचार में पार्टी को मजबूत बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अब कांग्रेस ने भी चुनाव के ठीक पहले अपने पत्ते खोल कर यह बताया है कि साइलेंट तौर पर सही लेकिन अब चुनावी शोर के साथ कांग्रेस के नेता भी गुजरात के रण में दिखाई देंगे. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि अगले साल मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव होना है. एमपी में चुनाव से पहले गुजरात के सियासी दंगल में एमपी के नेताओं की जोर आजमाइश दिलचस्प होगी.

ये भी पढ़ें- एमपी की फायर ब्रांड मंत्री का बयान-बलात्कारियों को चौराहे पर फांसी पर टांग दो, शव को चील कौए खाएं…

गुजरात के बाद मध्य प्रदेश की बारी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अवनीश भार्गव के मुताबिक एमपी के 3 नेताओं का अनुभव गुजरात चुनाव में पार्टी के काम आएगा. यह मध्य प्रदेश के लिए गौरवान्वित करने वाला है कि प्रदेश के तीन नेताओं को चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई  है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Gujrat news, Madhya Pradesh Congress, Madhya pradesh latest news

FIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 18:21 IST