लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश /

ISSF Shooting World Cup: भारत ने लहराया परचम जीते 2 पदक, गोल्ड मेडल पर सरबजोत ने लगाया निशाना

ISSF Shooting World Cup: भारत ने लहराया परचम जीते 2 पदक, गोल्ड मेडल पर सरबजोत ने लगाया निशाना

ISSF Shooting World Cup. भोपाल में आयोजित आइएसएसएफ शूटिंग वर्ल्‍ड कप चैंपियनशिप में भारत ने दो मेडल हासिल किए हैं. भारत ने पुरुष वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्‍टल में सरबजोत सिंह ने गोल्ड मेडल जीता. तो वहीं वरुण तोमर ने ब्रांज मेडल जीता है. इसके अलावा महिला वर्ग में चीन की ली जूई ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीत लिया है. शूटिंग वर्ल्ड कप आगामी 27 मार्च तक चलने वाला है.

ISSF 2023: शूटिंग वर्ल्ड कप में पुरुष वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सरबजोत और वरुण तोमर ने मेडल जीते हैं.

ISSF 2023: शूटिंग वर्ल्ड कप में पुरुष वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी सरबजोत और वरुण तोमर ने मेडल जीते हैं.

भोपाल. राजधानी भोपाल में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत ने अपना परचम लहराया है. इस वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में पुरुष वर्ग में भारत के शूटर्स ने दो मेडल हासिल किए हैं. इसमें सरबजोत सिंह ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया और वरुण तोमर ने ब्रोंज मेडल हासिल किया है.

मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में खेली जा रही शूटिंग प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले खेले गए. इस मुकाबले में सरबजोत ने अजरबैजान के रुसलान लुनेव को 16-0 से हराया है. आईएसएसएफ विश्व कप के स्वर्ण पदक में पहली बार है, जब किसी खिलाड़ी को ब्लैक आउट किया गया है. सरबजोत ने 16-0 से क्लीन स्वीप किया है. गोल्ड के लिए हुए राउंड में रूस्लाम एक भी पॉइंट नहीं ले पाए. आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2023 में यह भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल है.

वरुण तोमर ने जीता ब्रॉन्ज मैडल
सरबजोत ने क्वालिफिकेशन सीरीज में 98,97,99,97,97,97 का स्कोर किया. क्वालिफिकेशन सीरीज में चीन के लियु जिन्याओ 584 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे. फाइनल राउंड में सरबजोत ने 253.2 और रुस्लान 251.9 अंक हासिल किए. वरुण 250.3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे. 10 मीटर पिस्टल महिला वर्ग के मुकाबले में भारत की खिलाड़ी 05 वें नंबर पर रहीं. चाइना की ली जुई ने गोल्ड मैडल पर निशाना लगाया.

27 मार्च तक चलेगा शूटिंग वर्ल्ड कप
राजधानी भोपाल में आयोजित आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 30 देशों के 200 से ज्यादा शूटर्स शामिल हुए हैं. शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर, 25मीटर, 50 मीटर के मुकाबले हो रहे हैं. 8वां आइएसएसएफ वर्ल्ड कप पहली बार दिल्ली के बाहर भोपाल में आयोजित हो रहा है. शूटिंग वर्ल्ड कप 27 मार्च तक चलेगा. इसमें भारत के अलावा अमेरिका, जर्मनी, इजरायल, अजरबैजान, बांग्लादेश, बोस्निया और हर्जेगोविना, डेनमार्क, फ्रांस, ब्रिटेन, हंगरी, ईरान, कजाकिस्तान, मालदीव, मैक्सिको जैसी कई शूटिंग टीमें हिस्सा ले रही हैं.

.

Tags: Bhopal News Updates, Issf world cup, Madhya pradesh latest news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Sports news

FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 16:23 IST
अधिक पढ़ें