भोपाल. आखिर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से नई दिल्ली तक वंदे भारत एक्स्प्रेस ने रफ्तार पकड़ ही ली. रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अप्रैल को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान पीएम मोदी उस वक्त गदगद हो गए, जब एक स्कूली छात्रा ने उन्हें वंदे भारत पर कविता सुनाई. पूरी कविता सुनने के बाद पीएम मोदी ने बच्ची के सिर पर हाथ रख आशीर्वाद भी दिया.
गौरतलब है कि शहर के अलग-अगल स्कूलों के बच्चों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने का मौका मिला. उनसे पीएम मोदी ने चर्चा भी की. उन्होंने बच्चों से कई मुद्दों पर बात की. ट्रेन के बारे में भी बच्चों ने उन्हें बताया. बच्चों ने उन्हें कहा कि वंदे भारत ने देश को नई पहचान दी है. इसमें सफर करने वाले को गौरव महसूस हो रहा है. इस तरह की ट्रेन देश में पहले कभी नहीं चली. पीएम मोदी ने बच्चों की बातों को गौर से सुना और उन्हें आशीर्वाद दिया. एक स्कूली बच्ची ने वंदे भारत पर भी कविता भी लिखी है. यह कविता उसने पीएम मोदी को सुनाई तो वे बहुत खुश हुए.
बच्ची ने सुनाई ये कविता
चलने वाला, चलाने वाले सारे करें इस पर अभिमान,देश की उन्नति में फूंक दी है वंदे भारत ने एक नई जान,केवल और केवल रेल नहीं, मॉडर्न इंडिया है इसकी पहचान,देश की उन्नति में फूंक दी है वंदे भारत ने एक नई जान.
हफ्ते में 6 दिन चलेगी वंदे भारत
ये ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस को शनिवार को नहीं चलाया जाएगा. वंदे भारत की खास बात यह है कि यह ट्रेन पूरी तरह स्वदेशी है. इसे बनाने में हर तरह की आधुनिक सुविधा का ख्याल रखा गया है. इसमें 16 कोच हैं. इनमें 1128 यात्रियों के बैठने की सुविधा है. वंदे भारत ट्रेन के भीतर जीपीएस इंफोर्मेशन सिस्टम, सुरक्षा का लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. इसके अलावा इस एक्सप्रेस में दो ऐसे कोच हैं जिससे पूरी ट्रेन पर नजर रखी जा सकती है. ट्रेन के डिब्बों में गार्ड और लोकोपायलट से बात करने की सुविधा भी है.
.
Tags: Mp news, Narendra modi, Vande Bharat Trains