धार. धार जिले में एक युवक की करतूत से पूरा गांव परेशान है. युवक ने खूंखार प्रजाति का पिटबुल कुत्ता पाल रखा है. वह गांव के स्ट्रीट डॉग को पिटबुल से कटवाता है. अब तक कई कुत्तों को वो काट चुका है. ऐसा करके लड़के को मजा आता है. साथ ही कुत्तों की लड़ाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल करता है. सनकी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
धार जिले के जाजमखेड़ी में पिटबुल कुत्तों से दहशत फैल गई है. गांव वालों का आरोप है कि यहां रहने वाले सचिन ने पिटबुल पाल रखे हैं. उसे डॉग की लड़ाई करवाने और गांव के स्ट्रीट डॉग्स को अपने पालतू पिटबुल से कटवाने में मजा आता है. उसके इस अजीब शौक की वजह से गांव के कई कुत्ते घायल हो गए हैं. साथ ही गांव वालों में भी दहशत फैल गई है. इस पर पीपल्स फोर ऐनिमल नाम की संस्था से मामले की शिकायत की गई.
कुत्तों की लड़ाई करवाकर बनाता है वीडियो
सचिन पिछले कुछ दिनों से अपने पालतू पिटबुल कुत्तों से गांव के स्ट्रीट डॉग को कटवा रहा है. पिछले दिनों उसने स्ट्रीट डॉग को कटवाकर इस घटना के वीडियो बनाए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. जाजमखेड़ी के लोगों ने परेशान होकर जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल्स फोर ऐनिमल को पूरे मामले की शिकायत की. इसके बाद संस्था की प्रियांशी जैन ने मनावर थाने में शिकायत दर्ज की है. पुलिस ने सचिन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
41 देशों में बैन है ये खतरनाक प्रजाति का कुत्ता
जानकारी के मुताबिक पिटबुल टेरियर और बुल टेरियर बेहद आक्रामक और सिरफिरे प्रजाति के डॉग होते हैं. इन प्रजातियों को जर्मनी, डेनमार्क, स्पेन, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड, रोमानिया, कनाडा, इटली और फ्रांस सहित 41 देशों ने बैन कर रखा है. क्योंकि पिटबुल के जबड़े बेहद ताकतवर होते हैं, इस कारण यह अपने जबड़ों से किसी को एक बार जकड़ ले तो उसका छूट पाना बहुत मुश्किल होता है. यही वजह है कि गांव वालों में भी सचिन का पाले हुए कुत्तों की वजह से डर फैल गया है.
.
Tags: Dhar news, Madhya pradesh latest news, OMG News, Shocking news