रिपोर्ट: विजय राठौड़
ग्वालियर: बॉलीवुड अभिनेता और पूर्व राज्यसभा सांसद राज बब्बर (Raj Babbar) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. राज बब्बर हिंदी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर हैं, जिन्हें नायक और खलनायक दोनों के रूप में जाना जाता है. आज भी लोग उनकी अदाकारी को बेहद पसंद करते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने देश की सक्रिय राजनीति में भी अपने आप को एक प्रबुद्ध नेता के रूप में दिखाया है. वर्तमान में उन पर और उनके जीवन संघर्ष को लेकर एक पुस्तक लिखी गई है. जिसका विमोचन शनिवार को ग्वालियर में किया गया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आए लोगों से बातचीत भी की, साथ ही अपने जीवन से जुड़े खट्टे मीठे संघर्षों को यादों के जरिए बयां किया.
शनिवार को राज बब्बर ग्वालियर में एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के लिए आए थे. यह पुस्तक राज बब्बर के जीवन पर ही आधारित है. पुस्तक विमोचन के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक व अन्य महत्व विषय पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि राज बब्बर इस पुस्तक के माध्यम से आप लोगों में अपने आपको देखता है कि इतने लंबे समय के बाद आखिर मेरे किरदार ने आप लोगों पर क्या छाप छोड़ी है.
सिनेमा कोई भी वुड नहीं…
न्यूज़18 द्वारा बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए मशहूर अभिनेता राज बब्बर ने कहा कि सिनेमा कोई वुड नहीं है, चाहे वह बॉलीवुड हो, चाहे टॉलीवुड हो या हॉलीवुड. सिनेमा जीवंत चीज है जिसमें कला की सारी विधाओं का समावेश होता है. चाहे वह आर्किटेक्ट हो, चाहे वह पेंटिंग हो, चाहे एक्टिंग हो या डांसिंग हो. तमाम सारी विधाओं का समावेश सिनेमा में होता है. इसलिए यह एक जीवंत है मैं इसको वुड नहीं मानता साथ ही नार्थ एवं साउथ को मैं अलग नहीं मानता.
.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Gwalior news, Madhya pradesh news, Mp news, Raj babbar