नर्मदापुरम. नर्मदापुरम जिले में लोग बीते महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड नहीं मिलने के कारण परेशान हैं. मध्यप्रदेश के कई जिलों में वाहन चालकों के लाइसेंस कार्ड नहीं बन पा रहे हैं. क्योंकि लाइसेंस में लगने वाली मोबाइल की सिम नुमा चिप की आपूर्ति चीन से नहीं हो पा रही है. आरटीओ ऑफिस के चक्कर काट रहे लोगों से परेशान होकर विभाग ने ऑफिस की दीवार पर एक पोस्टर चस्पा कर दिया है.
नर्मदापुरम जिले में 1800 लोग कई महीनों से ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड के लिए आरटीओ दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं. इन लोगों से परेशान होकर आरटीओ विभाग ने ऑफिस की दीवार पर एक पोस्टर चस्पा किया है. इस पर लिखा है चिप की आपूर्ति नहीं होने तक आवेदक डीजी लॉकर एप या एम परिवहन एप पर लाइसेंस का प्रिंट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें. यह भी लाइसेंस की तरह ही मान्य है.
चिप नहीं होने के कारण ड्राइविंग लाइसेंस कार्ड नहीं बन पा रहे हैं. यह मोबाइल की सिम नुमा चिप चीन से आयात की जाती है. लंबे समय से इस चिप की आपूर्ति नहीं होने का कारण लाइसेंस नहीं बन पा रहे हैं. लाइसेंस चिप आज भी चाइना और ताइवान से आती है. इसका प्रोडक्शन भारत में नहीं होता है. इस चिप में वाहन चालक की संपूर्ण जानकारी या यूं कहें कि वाहन चालक का पूरा डाटा कैद होता है. इसी चिप के आधार पर लाइसेंस को रिन्यू किया जाता है. साथ ही जांच के दौरान इसी चिप से जांच एजेंसियां लाइसेंस धारक की संपूर्ण जानकारी निकालती हैं.
आरटीओ विभाग के ऑफिस में लगा ये पोस्टर
नर्मदापुरम क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के मुताबिक यह चिप चाइना और ताइवान से भारत में आती है. लेकिन लंबे समय से भारत में इस चिप की शॉर्टेज आ गई है. यही वजह है कि आरटीओ विभाग ने ऑफिस की दीवार पर एक पोस्टर चिपकाया है. इस पर लिखा है कि चिप की आपूर्ति नहीं होने तक आवेदक डीजी लॉकर एप या एम परिवहन एप पर लाइसेंस की छवि निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें. यह भी लाइसेंस की तरह ही मान्य है.
.
Tags: Driving Licence, Hoshangabad News, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, RTO