इंदौर. मध्य प्रदेश में इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में 30 मार्च को दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन ने सभी के शव एम वाय अस्पताल पहुंचा दिए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की त्रासद घटना पर राहत का ऐलान किया. उन्होंने घटना में मृत लोगों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसे लेकर ट्वीट भी किया. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है.
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में की दुर्घटना पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. इलैया राजा टी. ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए हैं. उन्होंने बताया कि हादसे में 35 लोगों की मौत हो चुकी है. 18 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया था. उनमें से दो लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक शख्स लापता है. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव एवं राहत काम में जुटी हुई हैं.
हादसे के वक्त चल रहा था हवन
इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में ये हादसा रामनवमी उत्सव पर हुआ. मंदिर में जबरदस्त भीड़ थी. जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त हवन चल रहा था. भीड़ की वजह से कई लोग मंदिर के अंदर बनी बावड़ी की जाली पर बैठ गए. उसी दौरान बावड़ी की छत धंस गई. देखते-देखते कई लोग उसमें समा गए. बाबड़ी करीब 40 फीट गहरी है. उसमें करीब 7 फीट तक पानी था. बाबड़ी धंसते ही अफरा तफरी मच गयी. खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन के आला अफसर सहित टीम और नेता मौके पर पहुंच गए और फौरन बचाव कार्य शुरू किया. कुछ लोगों को तो बाहर निकाल लिया गया.
सीएम शिवराज ने की मदद की घोषणा
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है. हादसे में 13 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 19 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा-घायलों का इलाज भी सरकार कराएगी.
.
Tags: Indore news, Mp news