इंदौर. ये खबर आपको आगाह करने के लिए है. आप जब भी अपनी कार रिवर्स लें तो अतिरिक्त सावधानी बरतें, नहीं तो आपके साथ भी ऐसा ही दिल दहला देने वाला हादसा हो सकता है. इंदौर (Indore) के महावीर तोतला में ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जिसमें बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत अपने डेढ़ साल के भतीजे को अपनी नई थार कार में घुमाने ले गए. लेकिन जब वे बच्चे को गेट पर छोड़कर कार रिवर्स करके वापस जाने लगे तो इसी दौरान उनका भतीजा कार के पहिए के नीचे आ गया. मासूम की चीख पुकार सुनकर घर वाले बाहर दौड़कर आए. लहुलुहान बच्चे को तत्काल पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था. लाड़ले मासूम की मौत से परिवार सदमें आ गया और कोई कोई भी सदस्य मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं हुआ.
हालांकि तिलकनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी तलाश रही है, जिससे घटना की सही जानकारी मिल सके. नानूराम कुमावत के बड़े भाई मुकेश कुमावत का यह लाड़ला बेटा था और परिवार के लोग भी इसे बहुत लाड़ प्यार करते थे, लेकिन थोड़ी सी चूक की वजह से घर का चिराग बुझ गया. घटना की जानकारी मिलते ही बीजेपी नेताओे के साथ ही आसपास के लोग और रिश्तेदार ढांढस बंधाने उनके घर पहुंचे और इस घटना से सबक लेने की बात सभी ने कही.
पाकिस्तानी बॉयफ्रेंड के प्यार में पागल हुई लड़की, यहां से क्रॉस कर रही थी बॉर्डर, लेकिन...
रीवा में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया : 3 बच्चियों की मौत, बच्चों सहित 13 लोग झुलसे
महाराष्ट्र सियासी उठापटक का एमपी कनेक्शन! नामी नेता गोपनीय तरीके से पहुंचे इंदौर, उठ रहे सवाल
एमपी पंचायत चुनाव : पहले चरण में 67% मतदान, पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने दिखाया ज्यादा उत्साह
4 दिनों में सुलझ गई अंधे कत्ल की गुत्थी, पत्नी और बेटे ने रची थी हत्या की साजिश, टुकड़ों में मिली थी लाश
एमपी पंचायत चुनाव के रंग : कहीं हल्दी में लिपटा दूल्हा मतदान के लिए पहुंचा, कहीं मतपेटी लूटकर भागे बदमाश
एमपी पंचायत चुनाव: रात में खाना खाकर सोई, सुबह नहीं उठी इस गांव की नई सरपंच; पसरा मातम
एमपी: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस में अंग्रेजों के जीन्स, इनका खात्मा जरूरी
प्रशासन निष्पक्ष तरीके से कराए पंचायत चुनाव, याद रहे 15 महीने बाद बनेगी हमारी सरकार: कमलनाथ
Indian Railways: चेन्नई सेंट्रल-बनारस के बीच आज से चली स्पेशल ट्रेन, एमपी के इन स्टेशनों पर रूकेगी
एमपी पंचायत चुनाव: प्रत्याशियों की गैरहाजिरी में हुई मतगणना, इस पोलिंग बूथ पर मचा बवाल
6 महीने में एक ही तरह की दूसरी घटना
इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में पांच महीने पहले इसी तरह की घटना हुई थी जिसमें एक साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची पर रिवर्स लेते समय कार चढ़ गई थी. इसके बाद उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई थी. पीएफ कार्यालय में पदस्थ वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक राहुल उपाध्याय की साढ़े तीन साल की बेटी श्रीधि अपने घर से दौड़ते हुए बाहर निकली. उसी समय उसके चाचा अंशुल सफारी कार को रिवर्स कर रहे थे. उन्होने पीछे की तरफ ध्यान नहीं दिया और कार भतीजी पर चढ़ गई और कुचलने से उसकी मौत हो गई.
दरअसल पूरा परिवार कहीं जाने के लिए घर से निकल रहा था. तभी बच्ची की मां मास्क लेने भीतर गई. इसी दौरान बच्ची दौड़ते हुए बाहर निकली और कार का पिछला पहिया उसके सिर पर चढ़ गया था. जिस वाहन से हादसा हुआ था,उस वाहन पर भी उसी बेटी का नाम लिखा था. हांलाकि घटना के लिए दोषी चाचा के खिलाफ परिवार ने कोई शिकायत थाने में नहीं की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Indore news, Mp news, Viral video