रिपोर्ट: पवन पटेल
जबलपुर: शहर में बीच बाजार हुए गोलीकांड ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. शास्त्री नगर में माढोताल चुंगी नाका पर एक युवा कारोबारी को गोली मार दी गई. गोली मारकर बदमाश मौके से फरार हो गए. गोली युवक के पेट में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. घटना से इलाके में हड़कंप मचा रहा.
जानकारी के मुताबिक तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में रहने वाला खुशीराम उर्फ छोटू पटेल माढोताल चुंगी नाका पर मसाले का व्यापार करता है. छोटू का तीन दिन पहले क्षेत्र के सुनील केवट और धर्मेंद्र महाराज के साथ विवाद हुआ था, जिसमें परिवार और स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप करके विवाद को शांत करवा दिया था. रविवार की शाम जब छोटू नाके पर अपनी दुकान में था, तभी दो बदमाशों ने भरे बाजार उस पर फायरिंग कर दी. गोली चलते ही पूरे बाजार में सनसनी फैल गई.
निजी अस्पताल में कराया भर्ती
गोली लगते ही छोटू पटेल जमीन पर गिर गया और उसके पेट से खून बहने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया. घायल छोटू पटेल के परिवारजनों ने विवाद करने वाले धर्मेंद्र और सुनील पर हत्या करने की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया है.
व्यापारी की हालत नाजुक
गोलीकांड के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं, पेट में गोली लगने की वजह से छोटू की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस घायल छोटू के परिजनों के बयान के आधार पर सुनील और धर्मेंद्र की तलाश भी कर रही है.
.
Tags: Jabalpur crime, Mp news, MP Police