झाबुआ. झाबुआ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां 9 साल की मासूम बच्ची से हैवानियत फिर हत्या करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि उसका मामा ही निकला. आरोपी खुद भी नाबालिग है. झाबुआ एसपी अगम जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है.
झाबुआ एसपी अगम जैन ने बताया कि मृतक लड़की अलीराजपुर जिले के जोबट के पास के गांव की रहने वाली थी. वो अपने घरवालों के साथ शादी में अपनी मौसी के घर यानि झाबुआ के कोटड़ा गांव आई थी. यहां से बच्ची आधी रात को लापता हो गई. परिवार वालों ने रातभर उसकी तलाश की, अगली सुबह गांव में नाले के पास उसका शव मिला था. पुलिस ने बताया कि बच्ची के 17 साल के नाबालिग मामा ने ही उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
नाबालिग मामा ने बच्ची के साथ किया दुष्कर्म
बच्ची शादी के दौरान रात में जब शौच जाने के लिए उठी तो, उसका मामा उसे शौच करवाने के लिए ले गया. इसके बाद उसकी नीयत खराब हो गई. उसने मासूम के साथ हैवानियत की. इसे मासूम बर्दाश्त नहीं कर पाई और बेहोश हो गई. इस पर घबराए आरोपी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नदी के पास झाड़ियों में फेंक दिया. इधर परिवार वाले बच्ची को रात भर तलाशते रहे.
आधी रात को लापता हो गई थी बच्ची
मृतक बच्ची की मां के मुताबिक रात के लगभग 1:30 बजे तक बच्ची लेटी हुई थी. इसके बाद वह नहीं दिखाई दी तो, उसे ढूंढना शुरू किया. पूरी रात ढूंढ़ने पर भी नहीं मिली फिर सुबह गांव में नाले के पास से बच्ची का शव बरामद किया गया. उसकी नाक से खून बह रहा था और गले पर भी जख्म के निशान थे. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया. पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया है. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. इसमें बालिका के मामा का नाम भी सामने आया. पहले तो आरोपी घटना से साफ इंकार करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ में उसने जुर्म कुबूल कर लिया. मामले का खुलासा करने में तकनीकी और वैज्ञानिक साधनों का भी उपयोग किया गया है.
.
Tags: Crime in MP, Jhabua news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Rape and Murder