रतलाम. रतलाम के पलसोडी गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का मामला सामने आया है. आमतौर पर बच्चों को स्कूल में साफ सफाई करते देखा जाता है. बच्चों का कहना है स्कूल टीचर उनसे शौचालय साफ करवा रही हैं. जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच का आदेश दे दिया है.
रतलाम के एक सरकारी स्कूल का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में बच्चे पढ़ाई छोड़ स्कूल का टॉयलेट साफ करते दिखाई दे रहे हैं. मामला रतलाम जिले के पलसोड़ी गांव का बताया जा रहा है. यहां सरकारी स्कूल में बच्चे झाड़ू और पानी लेकर स्कूल का शौचालय साफ कर रहे हैं. बच्चों का कहना है यह काम कोई और नहीं बल्कि स्कूल में पदस्थ एक शिक्षिका करवा रही हैं. बच्चों ने बताया कि कुछ दिनों के अंतराल में उन्हीं दो तीन बच्चों से टॉयलेट साफ कराया जाता है.
स्कूली बच्चों से शौचालय साफ कराना बेहद आपत्तिजनकस्कूली बच्चों से टॉयलेट साफ कराने का वीडियो गांव के किसी शख्स ने बनाया है. वीडियो बनाने के बाद उस व्यक्ति ने वीडियो मीडिया को भेज दिया. इसके बाद गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों के साथ हो रहे आपत्तिजनक कृत्य की पोल खुल गई है. सरकारी स्कूल में बच्चों से साफ सफाई कराना आम बात है. लेकिन टॉयलेट साफ कर आना बेहद आपत्तिजनक है. बच्चों का आरोप है कि यह टॉयलेट शिक्षिका ही उपयोग करती हैं. और दो तीन बच्चों से ही कुछ दिनों के अंतराल में टॉयलेट साफ करवाती हैं.
Rising India : बबीता राजपूत, जिन्होंने बुंदेलखंड का जल संकट हल किया
प्रिंसिपल को मारने से पहले आरोपी ने किया था मैसेज- मैं कानून हाथ में ले रहा
MP में प्रॉपर्टी की बढ़ी दरें 1 अप्रैल से होगी लागू,रजिस्ट्री करना हुआ मुश्किल
MP: इस शहर पर 'वास्तुदोष' की नजर, अब महालक्ष्मी करेंगी बेड़ा पार, जानिए कहानी
मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का बयानइस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का भी बयान सामने आया है. जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा का कहना है कि इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में चपरासी की व्यवस्था लगभग खत्म हो चुकी है. ऐसे में कई बार स्कूली बच्चे काम करते नजर आते हैं, लेकिन शौचालय साफ कराते हुए बच्चे पहली बार दिखाई दिए हैं. जोकि बेहद आपत्तिजनक है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mp viral news, Mp viral video, Ratlam news