लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश /

Rewa News: इश्क में डूबी 4 बच्चों की विधवा मां का कत्ल, प्रयागराज पुलिस तलाश रही फरार माशूक को

Rewa News: इश्क में डूबी 4 बच्चों की विधवा मां का कत्ल, प्रयागराज पुलिस तलाश रही फरार माशूक को

Crime Against Womev: मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. यहां माघ मेले के दौरान एमपी के रीवा की 45 वर्षीय एक महिला का कत्ल कर दिया गया था. यह सनसनीखेज वारदात माघ मेला क्षेत्र में रविवार को आधी रात हुई थी. महिला की पहचान सुनीता वर्मा के रूप में हुई. वारदात के बाद से महिला का प्रेमी फरार है.

सांकेतिक तस्वीर 

सांकेतिक तस्वीर 

रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी

रीवा. प्यार में धोखे और फिर उसके खौफनाक अंत के कई मामले सामने आते रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है प्रयागराज से, जहां रीवा की एक महिला को पति की मौत के बाद एक शख्स से प्यार हो गया. चार बच्चों की मां जिसके साथ रिलेशनशिप थी उसी प्रेमी ने छोटी सी बात पर हुए विवाद के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक, उसने अपनी माशूका की आंखें भी फोड़ दी थीं.

मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है. यहां माघ मेले के दौरान रीवा की 45 वर्षीय एक महिला का कत्ल कर दिया गया था. यह सनसनीखेज वारदात माघ मेला क्षेत्र में रविवार को आधी रात हुई थी. महिला की पहचान सुनीता वर्मा के रूप में हुई थी, हालांकि हत्यारे ने शव का चेहरा बुरी तरह कुचल दिया था. पुलिस के मुताबिक, हत्यारे ने सुनीता की एक आंख भी फोड़ दी थी. हत्या का आरोप मनीष यादव पर है, जो उसके साथ पिछले तीन साल से रह रहा था. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया है. प्रयागराज की दारागंज पुलिस देर रात तक उसकी तलाश में लगी रही.

पुलिस में दर्ज मामले के मुताबिक, सुनीता मूल रूप से रीवा के गांव दुगमा थाना मऊगंज की रहने वाली थी. वर्ष 2020 में उसके पति अच्छेलाल की मौत एक सड़क हादसे में हो गई थी. उसके चार बच्चों में दो बेटे और दो बेटियां हैं. अपने सबसे छोटी 6 वर्षीय बेटी दामिनी को साथ लेकर वह वर्तमान में माघ मेला क्षेत्र में रह रही थी. यहां उसके साथ कौशांबी के करारी का मनीष यादव भी रहता था. दोनों मजदूरी करते थे. रविवार देर रात मनीष और सुनीता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. तब मनीष ने सुनीता की हत्या कर दी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Allahabad news, Crime against women, Rewa News

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 20:15 IST