रिपोर्ट : अनुज गौतम
सागर. चैत्र महीने की नवमी तिथि को भगवान राम का प्रकट उत्सव पूरे ही देश में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. बुंदेलखंड में भी यह दिन किसी पर्व से कम नहीं होता है हजारों की संख्या में लोग इसमें शामिल होते हैं. विभिन्न जगहों पर रैलियां निकाली जाती है और प्रकट उत्सव मनाया जाता है.
सागर जिले के चंपा बाग से भगवान राम जानकी का विशाल समारोह निकाला गया. जिसमें शहर भर के लोग शामिल होते हैं. चंपा बाग, बड़ा बाजार से शुरू होकर यह चल समारोह कोतवाली होते हुए मुख्य बाजार में पहुंचा. जहां पर पूरे बाजार को विशेष रूप से सजाया जाता है. लोगों के द्वारा अपना-अपना टेंट लगाया जाता है. जिसमें इस चल समारोह का भव्य रुप से स्वागत किया जाता है. कोई पुष्प वर्षा करता है तो कोई खाने-पीने की सामग्री का वितरण करता है. यह चल समारोह बेहद ही आकर्षक और बहुत ही भव्य तब हो जाता है. जब तीन बत्ती से लेकर कटरा इलाके तक कपड़े के पंडालों में इलेक्ट्रिक आतिशबाजी होती है और पूरा इलाका आतिशबाजी से रंगीन नजर आने लगता है.
हुआ भव्य स्वागत
इस रैली में प्रभु श्री राम की शाही पालकी होती है जो श्रद्धालुओं के कंधों पर आगे बढ़ती है. तो वहीं इसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां और अखाड़े भी थे जिसमें भगवान राम ,सीता लक्ष्मण के साथ थे. तोवहीं हनुमान जी, भोलेनाथ ,पार्वती जी की भी झांकी घोड़ा बग्गी पर चल रही थी. जैसे-जैसे भगवान की पालकी के साथ यह चल समारोह आगे बढ़ रहा था तो लोगों के द्वारा अपने घरों में सजा कर रखी गई पूजा की थालीयों से उनकी आरती उतारी जा रही थी. भोग लगाया जा रहा था प्रसाद का वितरण हो रहा था.
पुलिस ने किया खास इंतजाम
इस चल समारोह के दौरान पुलिस व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त दिखाई दी. चल समारोह के आगे-आगे चल रहे युवाओं की पुलिस के द्वारा चेकिंग की जा रही थी तो वहीं ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी इस पर नजर बनाए हुए थे. पुलिस के आला अधिकारी इस दौरान चल समारोह के साथ चल रहे थे.
.
Tags: Madhya pradesh news, Sagar news