सतना. सतना के नजदीक हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) ने हंसता खेलता एक पूरा परिवार खत्म कर दिया. तेज रफ्तार ट्रक ने कार (Car) को रौंद दिया जिससे उसमें सवार पति पत्नी और उनके दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गयी. ये परिवार सतना के जमताल का रहने वाला था और शादी में शामिल होकर हंसी खुशी घर लौट रहा था. हादसा देर रात हुआ था. आज चारों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ये हादसा सतना जिले के मैहर में जीतनगर के पास हुआ. अंधी रफ्तार से जा रहे ट्रक ने सामने से आ रही कार में ऐसी टक्कर मारी की उसमें सवार पति-पत्नी और बेटी ने तो वहीं दम तोड़ दिया जबकि बेटे की जबलपुर ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गयी. पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने सतना आया था. घर लौटते वक्त ये हादसा हो गया. पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.
शादी से लौट रहा था परिवार
मैहर थाना क्षेत्र जीतनगर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक क्र. Up 96 T 2075 ने कहर बरपा दिया. उसने सामने से आ रही मारुति स्विफ्ट कार क्रमांक Mp 19 CA 4123 में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयावह थी कि तेज धमाके के साथ पल भर में सब कुछ खत्म हो गया. इस कार में जमताल के सत्यम उपाध्याय 40 वर्ष, उनकी पत्नी मोनिका 35 वर्ष, बेटी इशानी 8 साल और बेटा स्नेह 10 साल सवार थे. इनमें से सत्यम, मोनिका और इशानी ने वहीं दम तोड़ दिया. बेटे स्नेह की सांस चल रही थी इसलिए उसे फौरन जबलपुर रैफर किया गया. लेकिन जबलपुर रवाना होते ही स्नेह ने भी दम तोड़ दिया.
VIDEO: भिखारी ने 4 साल तक जोड़ी पाई-पाई, पत्नी को गिफ्ट की मोपेड; फिर करवाई सैर
भारतीय लड़के के लिए शादी के लिए चट्टान की तरह खड़ी रही मोरक्को की लड़की, 3 साल में जीती मुहब्बत की जंग
एमपी के लोग गुजरात से भरवा रहे पेट्रोल, जानिए आखिर कितने रुपये का है फर्क; देखें फोटो
एमपी: नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने बदली चाल, इस रणनीति से चुने जाएंगे प्रत्याशी
मार्कशीट में 1 नंबर बढ़वाने के लिए लड़ी 3 साल लड़ाई, बोर्ड नहीं माना तो कोर्ट से बढ़वा लिए 28 अंक
एमपी: मिशन-2023 में जुटे सीएम शिवराज, खत्म कराएंगे ग्वालियर-चंबल में 4 साल पहले हुई हिंसा के केस
इश्क ने पार की सरहदें, रूस छोड़कर आई लड़की ने देसी छोरे से रचाई शादी, जानें कैसे शुरू हुई Love Story
इंदौर में थाईलैंड की लड़कियों का चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं- 'गंदे धंंधे के लिए हम तो मर्द से...'
OMG: 4 साल से पत्नी को बंधक बनाकर रखे था पति, 27 की उम्र में 50 साल की दिखने लगी पीड़िता
गीदड़ों को देख डर गया बाघ; टाइगर रिजर्व में आमना-सामना हुआ तो ये हो गई हालत, वीडियो वायरल
‘हिजड़ा और मनहूस’ शब्द नहीं सुन सका 53 साल का पड़ोसी, उठाया ये खौफनाक कदम
कार में से निकाले शव
दुर्घटना के कारण इतना तेज धमाका हुआ कि अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोग फौरन मदद के लिए दौड़े और चारों को कार से बाहर निकालकर मैहर के अस्पताल भिजवाया. वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
सीएम ने जताया शोक
मृतक सत्यम उपाध्याय की जमताल में मोबाइल फोन की दुकान थी. वो परिवार सहित एक शादी समारोह में शामिल होने सतना आए थे. पूरा परिवार खुश था और सेल्फी ले रहा था. लेकिन ये इनकी आखिरी फैमिली फोटो बनकर रह गयी. हादसे के जिम्मेदार ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख व्यक्त किया है.
एक साथ अंतिम संस्कार
सत्यम के गांव जमताल में जैसे ही खबर पहुंची वहां कोहराम मच गया. पति पत्नी और बेटा बेटी चारों का एक साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Accident in MP, Car accident, Madhya pradesh news, Satna news