रिपोर्ट: मोहित राठौर
शाजापुर: अपने बच्चों से बिछड़े माता-पिता की मुस्कान पुलिस ने वापस लौटाई है. एमपी पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान को सफल किया, जिसमें मुखबिर और सर्विलांस सेल ने पड़ताल करने में अहम भूमिका निभाई. पुलिस की मुकम्मल ड्यूटी से कई घरों की खुशियां लौट आई हैं. जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में जिले के कई थाना क्षेत्रों से 74 बालिकाएं और 22 बालक लापता हो गए थे, उनको ढूंढने की गुहार उनके परिजनों ने पुलिस से लगाई थी.
बच्चों के लापता होने के मामले में विशेष रुचि लेते हुए एसपी जगदीश डावर ने अमले को बच्चों की तलाश में लगा दिया. पुलिस ने गंभीरता से गुम हुए मासूमों की तलाश शुरू की और एक-एक कर सभी गुम हुए बच्चों को ढूंढ निकाला. पुलिस की इस सफलता के पीछे जिले की साइबर सेल ने अहम भूमिका निभाई, जिसने अपने तरीके से पुलिस को समय-समय पर सहायता दी. अपने बच्चों को पाकर अभिभावकों ने भी पुलिस का आभार व्यक्त किया.
कई राज्यों में बच्चों को ढूंढा
बच्चों को कोई नुकसान न हो और वे सही सलामत अपने घर पहुंचे, इसके लिए पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाया था. इस दौरान पुलिस ने बच्चों की खोजबीन की, जिन्हें महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में से ढूंढ कर उनके घरों तक पहुंचाया गया.
एसपी ने कहा- मुझे खुशी है
शाजापुर पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने बताया कि 2022 में 74 बालिकाएं और 22 बच्चों के गुम होने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाते हुए सभी को ढूंढ निकाला और सभी बच्चे अपने माता-पिता के पास सकुशल पहुंच चुके हैं. मुझे इस बात से बहुत खुशी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh Police, Mp news