श्योपुर. 2 दिन पहले खुद की जान को खतरा होने की बात कह रहे कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल धार्मिक मेले में बेफिक्र होकर नाचते गाते दिखे. मेले में आयी नर्तकियों के साथ वो अश्लील गाने पर ठुमके लगाते हुए नजर आए. माननीय विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला मानपुर इलाके में त्रिवेणी के संगम स्थल पर स्थित रामेश्वर धाम पर हो रहे मेले का है. वीडियो यहां आयोजित किए गए तीन दिवसीय मेले का बताया जा रहा है. मेले में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के नाम पर अश्लील गानों पर डांस करने वाली डांस पार्टी बुलाई गई. विधायक बाबूलाल जंडेल भी उसी डांस पार्टी के साथ नाचे.
धार्मिक मेले में अश्लील डांस
मेले में हो रहे इस फूहड़ डांस में चार – पांच डांसर्स अश्लील गानों पर ठुमके लगा रही थीं. इसी दौरान कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल को भी मंच पर बुला लिया गया. वो मंच पर पहुंचे तो लड़कियों का डांस जारी रहा. मंच पर मौजूद एक डांसर ने विधायक का हाथ पकड़ लिया और उनके साथ डांस करने लगे. साथ में विधायक भी नाचे. मौके पर मौजूद लोगों ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया.
इंदौर की गृहिणियों के हाथ का बना खाना अब पहुंचेगा दुनिया तक, आप भी लीजिए स्वाद
मोहन भागवत से दिग्विजय का सवाल, संघ प्रमुख बताएं-क्या हमारे शास्त्र गलत हैं
कांग्रेस के बाद अब किसान नेता की खुली चुनौती,धीरेन्द्र शास्त्री चमत्कार करें
फिर 2020 की स्थिति में पहुंच रही है कांग्रेस,कमलनाथ की राह में कौन बन अडंगा
दुनिया करे सवाल…
अब लोग सवाल उठा रहे हैं कि धार्मिक मेले में ऐसा कार्यक्रम क्यों आयोजित किया गया. फिर वहां धार्मिक और सांस्कृतिक गानों की बजाय अश्लील गानों पर डांस करने वाली डांस पार्टी किसने बुलाई. दो दिन पहले ही विधायक बाबूलाल जंडेल ने बीजेपी नेताओं से अपनी जान को खतरा बताया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh latest news, Sheopur news