श्योपुर. श्योपुर जिले में एक मंदिर में बंदूक की नोक पर लूट हो गयी. यहां अज्ञात बदमाशों ने आधी रात को मंदिर में घुसकर महंत और श्रद्धालुओं को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद मंदिर की दान पेटी से 50 हजार की लूट कर भाग निकले. पुलिस ने सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
श्योपुर जिले के बरगवां थाना इलाके में बरीदेह सरकार हनुमान मंदिर बना हुआ है. यहां रात के अंधेरे में अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक यह हनुमान मंदिर जंगल में बना हुआ है. इस मंदिर की प्रसिद्धि के कारण यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं. वहीं श्रृद्धालु अपनी श्रृद्धा अनुसार मंदिर में दान दक्षिणा भी करते हैं. भक्तों की दान दक्षिणा का पैसा मंदिर की दानपेटी में भरा हुआ था. इसी को लुटेरों ने लूट लिया है.
बंदूकधारी बदमाशों ने बनाया बंधक
घटना रात करीब 12 बजे की है. जंगल में बने इस मंदिर में पांच बंदूकधारी बदमाश आ धमके. उन्होंने सबसे पहले मंदिर के महंत को और वहां मौजूद 3 लोगों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने लगभग डेढ़ घंटे तक मंदिर की तलाशी ली. बाद में मंदिर की दान पेटी से करीब 50 हजार रुपए की नगदी लूटकर भाग निकले. बदमाश रात के लगभग 3 बजे मंदिर से भाग निकले. सवेरा होने पर मंदिर के महंत और बाकी लोगों ने बरगवां थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की सूचना दी.
माता के मंदिर की अनोखी महिमा, दिनभर में तीन रूपों में भक्तों को देती हैं दर्शन
कूनो से चीते की पहली तस्वीर आई सामने, खुले जंगल में घूमता दिखा ओवान
सुहागरात में दुल्हन बोली- पीरियड्स है, संबंध नहीं बना सकती, क्या थी सच्चाई?
मां चंडी के मंदिर में आस्था का दरबार :भारी बाढ़ में भी नहीं छलकता डैम का पानी
ये भी पढ़ें-
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
पुलिस ने मौके का मुआयना कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. मंदिर के महंत का कहना है कि लूटपाट करने वाले सीने पर बंदूक लगाकर करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर पर रहे. बरीदेह सरकार हनुमान मंदिर बरगवां इलाके का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां लूट की वारदात होने से इलाके के श्रद्धालुओं में खासी नाराजगी देखी जा रही है. उन्होंने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. इस बारे में डीएसपी मनीष यादव का कहना है कि मंदिर पर लूटपाट होने की शिकायत मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Sheopur news