लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश /

जीआरपी जवानों ने मदरसे के खाविंदों से पैसे छीने, स्टेशन पर कट गया बवाल, तीन जवान सस्पेंड

जीआरपी जवानों ने मदरसे के खाविंदों से पैसे छीने, स्टेशन पर कट गया बवाल, तीन जवान सस्पेंड

Ujjain News. उज्जैन जीआरपी ने उन तीनों जवानों को सस्पेंड कर दिया है जिन्होंने स्टेशन पर गुंडागर्दी की थी. ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठे कुछ यात्रियों से इन्होंने जबरन वसूली की थी. ये यात्री भोपाल मदरसे में जा रहे थे. जवानों ने चार लोगों से चेकिंग के नाम पर 37 हजार की जबरन वसूली कर ली थी. बीती रात हुए हंगामे के बाद सुबह जीआरपी ने तीनों आरक्षकों के खिलाफ मामला धारा 384 और 34 में दर्ज किया. फिलहाल तीनों आरक्षक फरार हैं.

GRP News. जीआरपी के तीनों आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी  है.

GRP News. जीआरपी के तीनों आरक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

उज्जैन. उज्जैन जीआरपी के तीनों जवान सस्पेंड कर दिए गए हैं. तीनों के खिलाफ एफआईआर हो चुकी है लेकिन फिलहाल सब फरार हैं. मसला यात्रियों से जबरन वसूली का है. इन जवानों ने रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इन्तजार कर रहे यात्रियों से पैसे छीन लिए थे.

उज्जैन जीआरपी ने उन तीनों जवानों को सस्पेंड कर दिया है जिन्होंने स्टेशन पर गुंडागर्दी की थी. ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठे कुछ यात्रियों से इन्होंने जबरन वसूली की थी. ये यात्री भोपाल मदरसे में जा रहे थे. जवानों ने चार लोगों से चेकिंग के नाम पर 37 हजार की जबरन वसूली कर ली थी. बीती रात हुए हंगामे के बाद सुबह जीआरपी ने तीनों आरक्षकों के खिलाफ मामला धारा 384 और 34 में दर्ज किया. फिलहाल तीनों आरक्षक फरार हैं.

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर देर रात 12:40 पर पश्चिम बंगाल के 4 यात्रियों से जीआरपी के तीन जवानों ने से 37 हजार की जबरन वसूली कर रुपए अपने पास रख लिए. यात्रियों को डराने चमकाने लगे और झूठा मामला दर्ज करने की धमकी देने लगे. यात्रियों के पास 37 हजार रुपए थे. जवानों ने पहले उनसे 4 हजार रुपए झटके. उसके बाद सारे पैसे ले लिए. ये यात्री पश्चिम बंगाल से यहां मदरसे के लिए चंदा इकट्ठा करने आए थे. इन लोगों ने फौरन उज्जैन के मुस्लिम समाज के लोगों को सूचना दी. समाज के लोग फौरन रेलवे स्टेशन पहुंच गए और जीआरपी थाने पर हंगामा काट दिया.

ये भी पढ़ें-INDORE : Beleshwar Mahadev Mandir : बेलेश्‍वर महादेव मंदिर में बावड़ी धंसने से 11 लोगों की मौत, राहत-बचाव कार्य जारी

तीनों सस्पेंड
हंगामे के बाद पुलिस ने तीनों जवानों के खिलाफ कार्रवाई की. जीआरपी ने तीनों आरक्षक सत्येन्द्र और दो आरक्षकों धर्मन्द्र  और शांतिलाल। के खिलाफ 384, 34 ipc की धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों को सस्पेंड भी कर दिया.

मदरसे का चंदा झटका
उम्मीर खान उम्र 51, अब्दुल बाजीत उम्र 35 , यशुदीन मंडल उम्र 42 , और शेख अम्मार उम्र 25 नाम के ये यात्री पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. वो नागपुर में मदरसे के लिए चंदा इकट्ठा करने के बाद इंदौर और खंडवा होते हुए उज्जैन आए थे. यहां से भोपाल रवाना होना था लेकिन इस बीच स्टेशन पर ये बवाल कट गया. उज्जैन रेलवे स्टेशन पर जीआरपी जवानों ने चेकिंग के बहाने यात्रियों  से जबरन वसूली कर डाली और फंस गए.

.

Tags: Madhya pradesh latest news, Ujjain news

FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 19:33 IST
अधिक पढ़ें