उज्जैन. उज्जैन से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक एक लोडिंग ट्राले की चपेट में आ गया था. फिलहाल युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. मामले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
उज्जैन जिले के नागदा में एक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यहां नागदा बायपास पर खड़े लोडिंग ट्राले की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, क्योंकि हादसे में उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि उसके हाथ पर राहुल नाम गुदा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पूरे मामले की जांच की जा रही है.
ट्राले के टायर की चपेट में आया युवक
घटना नागदा बायपास रोड़ पर शराब के ठेके के पास की है. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बायपास पर एक युवक लोडिंग ट्राले के टायर से टिक कर बैठ जाता है. कुछ देर बाद ड्राइवर बिना पीछे देखे ही ट्राले को चला देता है इससे युवक पहिये के नीचे आ जाता है. पहिये की चपेट में आने से वह बुरी तरह घायल हो जाता है और मौके पर ही दम तोड़ देता है. घटना से इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया गया है. घटना में युवक का चेहरा बुरी तरह घायल होने की वजह से अब तक पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि उसके हाथ पर राहुल नाम गुदा हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
.
Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, MP News Today, Road Accidents, Ujjain news