चेन्नई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 सितंबर से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं. कांग्रेस सांसद कन्याकुमारी से लगभग 150 दिन चलने वाली 3570 किलोमीटर यात्रा की शुरुआत करेंगे. 2024 के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात देने के लिए राहुल गांधी का यह मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. राहुल गांधी 7 सितंबर की सुबह श्रीपेरंबदूर में राजीव गांधी स्मारक में एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लेंगे, जहां उनके पिता राजीव गांधी की एक बम धमाके में हत्या कर दी गई थी. राहुल गांधी अपने पिता के स्मारक पर पहली बार पहुंचेंगे. उसके बाद राहुल गांधी कन्याकुमारी जाएंगे, जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन उनको तिरंगा भेंट करेंगे, फिर राहुल गांधी एक रैली को संबोधित करेंगे और उसके बाद ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी कहां और कैसे रहेंगे? उनके साथ चलने वाले लगभग 300 यात्री कहां रहेंगे? राहुल गांधी कहां खाना खायेंगे, कहां सोएंगे? इन सब सवालों पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं. कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि राहुल गांधी किसी होटल में नहीं रुकेंगे. पांच सितारा होटल के जरिए यात्रा नहीं होगी और राहुल गांधी साधारण तरीके से इस पूरी यात्रा को पूरा करेंगे.
राहुल गांधी एक कंटेनर में अगले 150 दिन रहने वाले हैं. इसी कंटेनर में सोने के लिए बेड, टॉयलेट और कुछ में एसी भी लगाया गया है. यात्रा के दौरान कई इलाकों में तापमान और गर्मी बढ़ी हुई होगी, 3570 किमी यात्रा में कई इलाके ऐसे भी हैं जहां भीषण गर्मी और उमस होगी… इसलिए एसी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा कंटेनर में ही सोने के लिए गद्दे और टॉयलेट भी बनवाए गए हैं.
राहुल गांधी केस: गहलोत बोले कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों के लिए बहुत कुछ किया है
'सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं..' उद्धव की राहुल को सलाह
राहुल ने की कांग्रेस बीट के पत्रकार को पाठ पढ़ाने की कोशिश, फिर हो गए शर्मसार
राहुल के रवैये की मुंबई प्रेस क्लब ने की आलोचना, कहा- माफी मांगिए, BJP हमलावर
ऐसे लगभग 60 कंटेनर तैयार कर कन्याकुमारी भेज दिए गए हैं, जहां एक गांव बसाया गया है और सभी कंटेनर वहीं खड़े हैं. रात्रि विश्राम के लिए कंटेनर को गांव की शक्ल में हर रोज एक नई जगह पर खड़ा किया जायेगा. इसी गांव में सभी यात्री एक टेंट में राहुल गांधी के साथ खाना भी खाएंगे. जो पूर्णकालिक यात्री राहुल गांधी के साथ रुकेंगे वे एक साथ खाना खायेंगे और आस पास ही रहेंगे.
राहुल गांधी ‘भारत जोड़े यात्रा’ को आम लोगों से जुड़ने का जरिया मानते हैं, इसीलिए चमक-दमक से दूर साधारण तरीके से इस यात्रा को पूरा करना चाहते हैं. जाहिर-सी बात है राहुल गांधी इसे एक यात्रा कहते हैं, लेकिन राजनीतिक विश्लेषक इसे 2024 की तैयारी मानते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Congress, Rahul gandhi