लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / राष्ट्र /

सीएम योगी को क्यों है भरोसा, यूपी में NDA का 2019 से भी बेहतर रहेगा प्रदर्शन! चलेगा 'बुलडोजर बाबा' का मैजिक!

सीएम योगी को क्यों है भरोसा, यूपी में NDA का 2019 से भी बेहतर रहेगा प्रदर्शन! चलेगा 'बुलडोजर बाबा' का मैजिक!

नौकरी और आर्थिक विकास प्रदेश के मुख्यमंत्री के एजेंडा में यह दोनों बाते सबसे ऊपर हैं. इसके साथ-साथ उदार हिंदुत्व का तड़का और अयोध्या में अगले साल जनवरी तक राममंदिर का खुलना यह बातें उत्तर प्रदेश में भाजपा को अजेय बना सकती है.

योगी आदित्यनाथ ने 2019 के बाद एक मजबूत और कड़े फैसले लेने वाले मुख्यमंत्री की छवि बनाई. (फाइल फोटो)

योगी आदित्यनाथ ने 2019 के बाद एक मजबूत और कड़े फैसले लेने वाले मुख्यमंत्री की छवि बनाई. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. ‘हम 2024 में उत्तरप्रदेश में 2019 से बेहतर प्रदर्शन करेंगे.’ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान बेहद आत्मविश्वास के साथ यह बात कही. अगर उनकी बात सही हुई तो नरेंद्र मोदी के एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने में यह सबसे बड़ा योगदान साबित होगा. भाजपा को ऐसा भरोसा क्यों हैं कि वह यह कमाल कर सकती है? याद हो कि जब भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 2014 में यूपी में 80 में से 73 सीटों पर जीत हासिल करके इतिहास रचा था, यह वह दौर था जब नरेन्द्र मोदी की लहर पूरे भारत में एक जैसी चल रही थी. यही नहीं 2019 में भी जब विपक्षी दल सपा और बसपा एक साथ हुए तब भी वह मिलकर एनडीए को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा पाए. बस उनकी सीटों का अंतर 73 से 64 जैसे मामूली अंतर पर पहुंचा था.

इस बार भाजपा को लगता है कि मोदी और योगी का डबल इंजन उनके विजय रथ को और रफ्तार दे रहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री की बढ़ती प्रसिद्धि उत्तर प्रदेश में पीएम के स्थायित्व को बढ़ा रही है. इस विश्वास को 2022 में उत्तरप्रदेश की जीत से और बल मिला है, जिसे कई लोग मोदी-युग के एक अनोखे अध्याय की तरह देखते हैं, जहां पर एक मुख्यमंत्री ने अपने बल पर बड़े पैमाने पर सत्ता बरकरार रखी.

अगले साल जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन 2024 के चुनाव में भाजपा के हाथ आया एक और तुरुप का इक्का साबित होगा. पिछली जुलाई में समाजवादी पार्टी का गढ़ रहे आजमगढ़ और रामपुर की सीट पर उपचुनाव में हुई भाजपा की जीत बताती है कि अगर सपा आजमगढ़ और रामपुर में हार गई तो फिर वह कहां पर जीतेगी. एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि, ऐसे में मैनपुरी और संभल के अलावा भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में हर सीट पर जीतने की स्थिति में है.

स्व. मुलायम सिंह यादव की विरासत रही मैनपुरी जहां हाल ही में हुए उप चुनाव में सपा को जीत हासिल हुई और संभल ऐसा क्षेत्र है, जहां समाजवादी पार्टी के पास जीतने का मौका है. भाजपा को भरोसा है कि वह रायबरेली से कांग्रेस को साफ कर देगी. यह सीट कांग्रेस की मुखिया और सर्वेसर्वा सोनिया गांधी का क्षेत्र है. इसके अलावा बसपा की मायावती भी कोई सीट नहीं जीत पाएंगी. 2019 के चुनाव में भी सपा से हाथ मिलाने के बाद उनके हाथ 10 सीट लगी थी.

2019 का सबक और बुलडोजर बाबा
2019 के आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ तमाम दलों ने मोर्चा तैयार कर लिया था और भाजपा चुनाव ना जीते, इसके लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया था. यहां तक की भाजपा को शिकस्त देने की ललक के चलते उत्तरप्रदेश में एक दूसरे की कट्टर विरोधी रही सपा और बसपा ने तक हाथ मिला लिया था. यही नहीं अखिलेश यादव ने मंच से खुले तौर पर कहा था कि यह गठबंधन जीत हासिल करेगा और मोदी के विजयी रथ पर लगाम लगाएगा. और तो और गठबंधन में कुछ लोगों ने मायावती को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर भी प्रस्तुत कर दिया था.

लेकिन तमाम चुनावी अंकगणितों और अनुमानों को धता बताते हुए एनडीए को सिर्फ 9 सीटों का नुकसान हुआ और वह उत्तरप्रदेश में 80 में से 64 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल हुई. इसके बाद सपा और बसपा ने जल्दी ही एक दूसरे से दामन अलग कर लिया. मायावती ने खराब प्रदर्शन के लिए सपा को दोषी ठहराया. हालांकि बसपा ने लोकसभा की 10 सीटों पर जीत हासिल की. इसके बाद दोनों ही पार्टी ने फिर से कभी एक दूसरे के साथ गठबंधन नहीं बनाने की कसम खाई.

2019 में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर कई भाजपाइयों ने इसे उत्तरप्रदेश में जारी मोदी के जादू और 2017 से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन को श्रेय दिया. योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में अपराध और गैंगस्टर को लेकर किसी तरह की कोई बकवास नहीं सुनने, पश्चिम उत्तरप्रदेश में पुलिस मुठभेड़ और अवैध बूचडखाने को बंद करने जैसे सशक्त कदम उठाये गए.

योगी आदित्यनाथ ने 2019 के बाद एक मजबूत और कड़े फैसले लेने वाले मुख्यमंत्री की छवि बनाई और इसका नतीजा था उत्तरप्रदेश शासन में बुलडोजर का प्रवेश… जो कहीं ना कहीं 2022 के चुनाव में भाजपा का एक तरह का चुनाव चिन्ह सा बनकर उभरा. मुख्यमंत्री ने राज्य में कानून व्यवस्था पर अपने प्रदर्शन के चलते चुनाव को आभासी (virtual ) जनमत संग्रह बना दिया था.

भाजपा ने उत्तरप्रदेश में ऐतिहासिक वापसी की, वहीं तीन दशकों से चल रहा समाजवादी पार्टी की साइकिल का पहिया पूरी तरह से रुक सा गया. उत्तरप्रदेश में भाजपा का वोट प्रतिशत भी 2014 के बाद से लगातार 40 फीसद के ऊपर ही बना हुआ है. जहां आम चुनावों में पार्टी को 42.6 फीसद मत हासिल हुए थे. 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 40 फीसद के आंकड़े को बरकरार रखा और 2019 के चुनावों में यह आंकड़ा 50 फीसद के करीब पहुंचा और 2022 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा की झोली में 41 फीसद मत आए.

योगी यानी व्यवसाय
अपनी बुलडोजर बाबा की छवि को बरकरार रखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने वर्तमान कार्यकाल में उत्तरप्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने पर ध्यान दिया और इस महीने होने वाले निवेशकों के शिखर सम्मेलन के लिए योगी आदित्यनाथ पूरी तरह से तैयार हैं. न्यूज 18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश को राज्य की जीडीपी से अधिक मूल्य के निवेश के प्रस्ताव मिलेंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि राज्य की कानून व्यवस्था के चलते उत्तर प्रदेश को लेकर हर व्यक्ति की धारणा में बदलाव हुआ है.

नौकरी और आर्थिक विकास प्रदेश के मुख्यमंत्री के एजेंडा में यह दोनों बाते सबसे ऊपर हैं. इसके साथ साथ उदार हिंदुत्व का तड़का और अयोध्या में अगले साल जनवरी तक राममंदिर का खुलना यह बातें उत्तरप्रदेश में भाजपा को अजेय बना सकती है.

वहीं, सूचीविहीन बसपा और कांग्रेस की गैरमौजूदगी की वजह से 2024 में सपा ही अकेली थोड़ी बहुत चुनौती दे सकती है, लेकिन साइकिल का पहिया कितना भी तेज चले वह मोदी-योगी के डबल इंजन की रफ्तार की बराबरी नहीं कर पाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: 2024 Loksabha Election, CM Yogi Adityanath, UP BJP, Uttar pradesh news

FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 18:12 IST