नई दिल्ली. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (BV Srinivas) ने बुधवार को विवादित ट्वीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) को कानूनी नोटिस भेजा है. न्यूज एजेंसी ANI की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीनिवास के एडवोकेट मारीश सहाय ने अपने कानूनी नोटिस में कहा कि यह एक सर्वविदित तथ्य है कि अमित मालवीय द्वारा सोशल मीडिया पर सार्वजनिक रूप से बीवी श्रीनिवास की छवि खराब करने और गलत तथ्यों के आधार पर की गई टिप्पणी दुर्भावनापूर्ण इरादे से की गई है. उन्होंने कहा कि मालवीय द्वारा दिए गए उक्त बयान न केवल दुर्भावनापूर्ण हैं बल्कि सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66ई, 66ए, 67 और आईपीसी की धारा 499, 34, 44, 120, 500 के प्रावधानों का उल्लंघन करते हैं.
बता दें कि BJP आईटी टीम के प्रमुख को कांग्रेस नेता श्रीनिवास का एक वीडियो ट्वीट करने के बाद नोटिस भेजा गया है, जिसमें कर्नाटक के नेता पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के खिलाफ सेक्सिस्ट टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया था. मालवीय ने 27 मार्च को एक ट्वीट में कहा था कि यह भद्दा, सेक्सिस्ट आदमी भारतीय युवा कांग्रेस का अध्यक्ष है. डार्लिंग बना कर बेडरूम में … एक महिला मंत्री का जिक्र करते समय यह बातचीत का स्तर है, सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को हराया. ट्वीट को श्रीनिवास ने एक वीडियो क्लिप के साथ शेयर किया था.
कानूनी नोटिस के माध्यम से, ट्वीट पर मालवीय को बीवी श्रीनिवास से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए भी कहा गया है. यूथ कांग्रेस ने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो संगठन कानूनी कदम उठाएगा. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत के बाद लोकसभा सांसद के रूप में राहुल गांधी की अयोग्यता के विरोध में राजघाट पर कांग्रेस द्वारा आयोजित संकल्प सत्याग्रह में श्रीनिवास द्वारा कथित टिप्पणी की गई थी.
CM न बन पाने पर शिवकुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने राहुल गांधी और खड़गे का...
BJP Politics: अल्पसंख्यक कार्ड खेलने की तैयारी, मैदान में उतारेगी पूरी फौज
Assembly Election: राजस्थान में बीजेपी ने निकाली सीएम गहलोत की काट, जानें कैसे
'किसी को बचाने की कोशिश नहीं...', पहलवानों के आरोपों पर बोले खेल मंत्री ठाकुर
.
Tags: Amit malviya, BJP, Congress, Rahul gandhi