लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / राष्ट्र /

99th Mann Ki Baat: कौन है यह पहली भारतीय महिला सैनिक, जो सियाचीन में संभाल रही मोर्चा, पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

99th Mann Ki Baat: कौन है यह पहली भारतीय महिला सैनिक, जो सियाचीन में संभाल रही मोर्चा, पीएम मोदी ने मन की बात में किया जिक्र

Mann Ki Baat: अपने 99वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने सोशल मीडिया पर एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव को जरूर देखा होगा. सुरेखा वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली लोको पायलट बन गई हैं. इसी महीने प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस की डाक्यूमेंट्री एलीफैंट व्हिस्पर्स ने ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इस वर्ष की शुरुआत में ही भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने T-20 वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रचा.

हमारी बेटियां, आज, भारत और भारत के सपनों को ऊर्जा दे रही हैं-PM मोदी (फाइल फोटो)

हमारी बेटियां, आज, भारत और भारत के सपनों को ऊर्जा दे रही हैं-PM मोदी (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ का 99वां एपिसोड है.
इस एपिसोड में पीएम मोदी ने देश की नारी शक्ति की बात की.
उन्होंने कहा 'आज हमारे देश की बेटियों के साहस से दंग है दुनिया'

Mann Ki Baat: आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ प्रोग्राम के जरिये देश को संबोधित कर रहे हैं. यह पीएम मोदी का 99वां एपिसोड है. 3 अक्टूबर 2014 को विजयादशमी के अवसर पर शुरू किया गया यह कार्यक्रम अब तक अपने 99वां एपिसोड पूरे कर चुका है. इस एपिसोड में पीएम मोदी ने नारी शक्ति की बात की. पीएम मोदी ने कहा कि भारत का जो सामर्थ्य नए सिरे से निखरकर सामने आ रहा है, उसमें बहुत बड़ी भूमिका हमारी नारी शक्ति की है. हाल फिलहाल ऐसे बहुत उदाहरण हमारे सामने आ चुके हैं. नारी शक्ति पर बात करते हुए पीएम मोदी ने पहला उदाहरण एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव दिया.

अपने 99वें एपिसोड में पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपने सोशल मीडिया पर एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव को जरूर देखा होगा. सुरेखा वंदे भारत एक्सप्रेस की पहली लोको पायलट बन गई हैं. इसी महीने प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा और डायरेक्टर कार्तिकी गोंसाल्वेस की डाक्यूमेंट्री एलीफैंट व्हिस्पर्स ने ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन किया है. इस वर्ष की शुरुआत में ही भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने T-20 वर्ल्ड कप जीतकर नया इतिहास रचा.’

नागालैंड को मिली पहली महिला मंत्रीअगर आप राजनीति की ओर देखेंगे तो नई शुरुआत नागालैंड में हुई है. नागालैंड में 75 वर्षों में पहली बार दो महिला विधायक जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. इनमें से एक को नागालैंड सरकार में मंत्री बनाया गया है, यानी राज्य के लोगों को पहली बार महिला मंत्री भी मिली है. कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात जांबाज बेटियों से भी हुई जो तुर्की में विनाशकारी भूकंप के बाद वहां के लोगों के मदद के लिए गई हैं. ये सभी NDRF के दस्ते में शामिल थीं. उनके साहस और कुशलता की पूरी दुनिया में तारीफ हुई है.

सियाचीन में तैनात हुई पहली महिला अधिकारीभारत ने UN मिशन के तहत शांति सेना में ‘वूमेन वनली प्लाटून’ की भी तैनाती की गई है. आज भारत की बेटियां हमारे तीनों सेनाओं में अपने शौर्य का झंडा बुलंद कर रही हैं. ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी कॉम्बैट यूनिट में कमांड अपॉइंटमेंट पाने वाली पहली वायुसेना अधिकारी बनी हैं. शालिजा के पास 3000 घंटे का फ्लाइंग अनुभव है. भारतीय सेना की जांबाज शिवा चौहान सियाचीन में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी हैं. सियाचीन में जहां पारा माइनस 60 डिग्री तक चला जाता है, वहां शिवा तीन महीनों के लिए तैनात रहेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि यह लिस्ट इतनी लंबी है कि यहां सबकी चर्चा करना मुश्किल है.

2014 को मन की बात का पहला कार्यक्रम प्रसारित हुआ थाबता दें कि पीएम मोदी का पिछला ‘मन की बात’ कार्यक्रम 26 फरवरी को प्रसारित हुआ था. पहला कार्यक्रम 3 अक्टूबर 2014 को प्रसारित हुआ. मन की बात हर महीने के आखिरी रविवार को ऑल इंडिया रेडियो पर प्रसारित होने वाला मासिक संबोधन है, जिसके जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों से संवाद करते हैं. इसका सीधा प्रसारण सूचना और प्रसारण मंत्रालय, आकाशवाणी समाचार, डीडी समाचार, पीएमओ और यूट्यूब चैनलों पर भी किया जा रहा है.

.

Tags: Delhi, Mann Ki Baat, PM Modi

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 12:57 IST
अधिक पढ़ें