नई दिल्ली. अशोका रोड स्थित फाइव स्टार होटल के प्रिवी क्लब में प्रबंधकों द्वारा एक सिख कारोबारी के साथ मारपीट मामले में नया मोड़ आया है. प्रिवी क्लब के प्रबंधकों ने पीड़ित कारोबारी से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. क्लब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए माफी मांगते हुए कहा है कि गत 8 मार्च होली के दिन उनके बाउंसर और गार्डों ने कारोबारी के साथ जो मारपीट की थी, उसके लिए माफी मांगते हुए इस घटना की निंदा की है. साथ ही यह भी कहा कि उनके सम्मान को जो ठेस पहुंची है, उसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं.
गौरतलब है कि गत 8 मार्च होली के दिन फाइव स्टार होटल के प्रिवी क्लब में सिख कारोबारी गगन सिंह छियासी के साथ क्लब के बाउंसरों ने मारपीट की थी. पश्चिम विहार के रहने वाला कारोबारी दोस्तों और परिवार के साथ होटल के प्रिवी क्लब में पार्टी करने आए थे. शाम को कारोबारी की पत्नी क्लब में चली गईं और वो अपने दोस्तों के इंतजार के लिए बाहर खड़े हो गए. कुछ देर बाद वह क्लब के काउंटर पर पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारियों से अंदर जाने की बात कही.
इस पर कर्मचारियों ने उन्हें बिना पत्नी के एंट्री से मना कर दिया. कारोबारी ने बताया कि उनकी पत्नी अंदर है, वो अपने दोस्तों को लेने के लिए बाहर रुक गए थे. जिस पर कर्मचारियों के साथ बहस हो गई और बाद में बाउंसरों ने उनके साथ मार-पीट कर दी. घटना के बाद पीड़ित ने कनॉट प्लेस थाने में क्लब के प्रबंधकों और बाउंसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने क्लब के 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले के तूल पकड़ने पर अब क्लब के प्रबंधकों ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है.
'मैं नार्को टेस्ट के लिए तैयार हूं...', महापंचायत से पहले बृज भूषण का बयान
दिल्ली सरकार के ट्रांसफर-पोस्टिंग अधिकारों पर केंद्र ने जारी किया अध्यादेश
SC से अधिकार मिलते ही एक्शन में दिल्ली सरकार, सर्विसेज सचिव आशीष मोरे हटाए गए
नई दिल्ली में कंझावला जैसा हादसा, गाड़ी ने टक्कर मारकर शख्स को 200 मीटर घसीटा
.
Tags: New Delhi