भुवनेश्वर. ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास (Nab Kishore Das) को गोली मार दी. दास पर गोली चलाने के बाद, बीजू जनता दल (Biju Janta Dal) के समर्थकों ने एएसआई पर हमला करने की कोशिश की हालांकि सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास को पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया. घटना के एक वीडियो (Attack Video) में बीजू जनता दल का एक समर्थक रिवाल्वर के साथ दिखाई दिया, जिसे उसने एएसआई गोपाल दास से छीन लिया था. बाद में पुलिस ने रिवॉल्वर को अपने कब्जे में ले लिया.
इंस्पेक्टर जनरल दीपक कुमार, उत्तर ने कहा कि सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने अपनी सर्विस गन से मंत्री को गोली मार दी. उन्होंने कहा, “गोलीबारी के बाद, आरोपी ने स्थानीय आईआईसी प्रद्युम्न स्वैन को गोली मारने की कोशिश की. लेकिन वह बाल-बाल बच गए.” दास को गोली लगने के बाद भुवनेश्वर के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दास के सीने में दो गोलियां लगी थीं.
8 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश झंडा उतार खाई लाठियां, दिलाया चुप रहने का अधिकार
ओडिशा में बड़ा हादसा टला, नुआपाड़ा में दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस के कोच में लगी आग
बैलिस्टिक मिसाइल 'अग्नि प्राइम' की सफल टेस्टिंग, सभी पैमानों पर उतरा खरा
ओडिशा ट्रेन हादसे से सबक! रेलवे करने जा रहा है कई बदलाव, लिया यह बड़ा फैसला
सुरक्षा में चूक क्यों हुई, इसका पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना की निंदा करते हुए कहा, ‘माननीय मंत्री नब दास पर हमले की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मैं स्तब्ध हूं. मैं उन पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं. मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.”
ऐसे हुई घटना
यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में अपराह्न करीब एक बजे के आसपास उस समय हुई, जब दास एक बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे. सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) गोपाल दास ने मंत्री पर गोली चला दी. घटना के एक वीडियो में मंत्री दास अचेत नजर आ रहे हैं और उनके सीने से खून बह रहा है. वीडियो में स्थानीय लोग मंत्री को उठाकर कार की अगली सीट पर बैठाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.
एएसआई को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है. उसके पास से बरामद हथियार जब्त कर उससे पूछताछ की जा रही है. सूत्रों ने कहा कि हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है.
.