पुरी. ओडिशा के पुरी (Puri Fire incident) में बीती रात बुधवार 8 मार्च को एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (shopping complex) में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है. कॉम्प्लेक्स में लगी आग में धीरे-धीरे करीब 40 दुकानें चपेट में आ गईं. आग की चपेट में आने से दुकानों में रखा लाखों का माल जलकर स्वाह हो गया. आग की चपेट में आए करीब 100 से ज्यादा लोगों को बचाने का काम किया गया. पुरी के पुलिस अधीक्षक डॉ. कंवर विशाल सिंह ने घटना की पुष्टि की है.
पुलिस अधीक्षक डॉ. सिंह ने बताया कि ग्रैंड रोड पर मरीचिकोट छक में लक्ष्मी मार्केट कॉम्प्लेक्स की पहली मंजिल पर कपड़ों की एक दुकान में बुधवार रात करीब 9 बजे आग लग गई थी. कपड़ों की दुकान होने की वजह से आग तेजी से फैल गई. इसने आसपास की करीब 40 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग में फंसे करीब 100 से ज्यादा लोगों को बचाने का काम किया जा चुका है. प्रारंभिक सर्वे का कल रात किया गया जबकि दूसरा सुबह किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि अगले दो घंटे की भीतर काम पर काबू पा लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग में अचानक लगी आग में कई लोग फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाला गया. पुलिस ने बताया कि इमारत की छत पर फंसे 3 लोगों को दमकलकर्मियों ने बेहोशी की हालत में बाहर निकाल लिया जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. बताया जाता है कि यह बिल्डिंग जगन्नाथ मंदिर के करीब स्थित है जिस पर एक होटल भी है.
क्या ओडिशा हादसे वाली ट्रेन के डिब्बे से आ रही शवों की बदबू! रेलवे ने बताया सच
जहां रखे थे ओडिशा ट्रेन हादसे के शव, उस स्कूल को ढहाया गया, ये थी खौफनाक वजह
नवीन पटनायक ने इस मंत्री की कर दी छुट्टी, कारण जानकर आप भी करेंगे तारीफ
8 वर्ष की उम्र में ब्रिटिश झंडा उतार खाई लाठियां, दिलाया चुप रहने का अधिकार
फायर सर्विस अधिकारी के मुताबिक रात साढ़े दस बजे तक आग पर 90 फीसदी को नियंत्रित कर लिया था. पुरी के डिप्टी कलेक्टर भवतारण साहू ने कहा कि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी. फिलहाल पुलिस की एक टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है. शुरुआती तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
.
Tags: Fire incident, Odisha news