नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी सहित विपक्ष पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यहां चर्चा में हर किसी ने अपने-अपने आंकड़े और तर्क दिए. अपनी रुचि, प्रवृत्ति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखीं. जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है. देश इन सभी का मूल्यांकन करता है.
पीएम मोदी ने कहा कि सदन में सभी ने अपनी रुचि और प्रवृत्ति के अनुसार विचार रखे. इसे सुनने पर पता चलता है कि किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मुझे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव करने का अवसर मिला है. इस बार मैं धन्यवाद देने के साथ-साथ राष्ट्रपति महोदया का अभिनंदन भी करना चाहता हूं. अपने विजनरी भाषण में राष्ट्रपति ने हम सबका और करोड़ों देशवासियों का मार्गदर्शन किया है.’
पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशानाराहुल गांधी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल कुछ लोगों के भाषण के बाद उनके समर्थक उछल रहे थे. पूरा ECOSYSTEM उछल रहा था. ऐसे लोगों के लिए कहा गया है ‘ये कह कह कर हम दिल को बहला रहे है, वो अब चल चुके है, वो अब आ रहे है.’ उन्होंने कहा कि एक बड़े नेता महामहिम राष्ट्रपति का अपमान भी कर रहे थे. हमारे जनजाति समाज के लिए उनकी सोच क्या है, इनके भीतर पड़ा हुआ नफरत का भाव सामने अब आ गया है.
News18 Chaupal: गौरव भाटिया ने राहुल पर साधा निशाना, कांग्रेस ने दिया जवाब
PM ने जनता का दर्द समझा, अकेले दम पर 350 सीट जीतेंगे- चौपाल में गौरव भाटिया
राहुल और प्रियंका में बेहतर नेता कौन? मुख्तार अब्बास नकवी ने क्या दिया जवाब
राहुल गांधी देश से मांगें माफी- नकवी, प्रमोद तिवारी बोले- उन्होंने मान बढ़ाया
पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के संबोधन के कुछ वाक्य भी कोट किए और ये भी कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर किसी को ऐतराज भी नहीं है. इसकी किसी ने आलोचना भी नहीं की. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि किसी ने विरोध नहीं किया, सबने स्वीकार किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि इसे पूरे सदन की स्वीकृति मिली है. सदस्यों ने अपनी सोच के मुताबिक अपनी बात रखी. इससे उनकी समझ और इरादों का भी पता चला.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lok sabha, PM Modi, Pm narendra modi, Rahul gandhi