लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / राष्ट्र /

तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं... राहुल, कांग्रेस, यूपीए को पीएम मोदी ने खूब सुनाई खरी-खरी, जानें 10 खास बातें

तुम्हारे पांव के नीचे जमीन नहीं... राहुल, कांग्रेस, यूपीए को पीएम मोदी ने खूब सुनाई खरी-खरी, जानें 10 खास बातें

PM Modi Speech in Lok Sabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए राहुल गांधी, उनकी पार्टी कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने जहां राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन्हें घेरा, तो वहीं कांग्रेस और यूपीए सरकार पर सीधा हमला बोला. तो आइए जानते हैं लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राहुल गांधी, उनकी पार्टी कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. (फोटो- Sansad TV)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राहुल गांधी, उनकी पार्टी कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. (फोटो- Sansad TV)

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर हुई चर्चा का बुधवार शाम लोकसभा में जवाब देते हुए राहुल गांधी, उनकी पार्टी कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री मोदी ने जहां राहुल गांधी का बिना नाम लिए उन्हें घेरा, तो वहीं कांग्रेस और यूपीए सरकार पर सीधा हमला बोला. प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि ‘2004-14 आजादी के इतिहास में सबसे खराब साल रहे और हर मौके को मुसीबत में पलट देना यूपीए की पहचान बन गई थी.

प्रधानमंत्री मोदी ने इसके साथ ही अपने साथ बरकरार जनसमर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘इनकी गालियों को 140 करोड़ देशवासियों से गुजरना होगा. जनता के आशीर्वाद के सुरक्षा कवच को झूठ के शस्त्र से तुम कभी भेद नहीं सकोगे. तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीता है.’

…तो आइए जानते हैं लोकसभा में पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें

पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि 'एक नेता के भाषण पर पूरा इकोसिस्टम उछल रहा था. कुछ लोग तो कह रहे थे कि ये हुई न बात. कुछ लोगों को नींद भी नहीं आई तो कुछ अभी तक सो रहे होंगे. ये कह कहकर हम दिल को बहला रहे हैं… वो अब चल चुके हैं… वो अब आ रहे हैं.'
पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां चर्चा में हर किसी ने अपने-अपने आकड़ें और तर्क दिए… अपनी रूचि, प्रवृति और प्रकृति के अनुसार अपनी बातें रखी और जब इन बातों को समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता, योग्यता और इरादा है. देश इन सभी का मूल्यांकन करता है. यहां सबने अपनी रूची प्रवृत्ति के अनुसार यहा विचार रखे. सुनने पर पता चलता है किसकी कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है.’
पीएम मोदी ने अपने अभिभाषण में पाकिस्तान का नाम लिए उसके हालात का जिक्र करते हुए कहा, ‘जब दुनिया में युद्ध से संकट है. अड़ोस पड़ोस में भी अर्थव्यवस्था का संकट है. ऐसे में भारत 5वें स्थान पर है. ऐसे में कौन हिंदुस्तानी गर्व नहीं करेगा. G20 की अध्यक्षता मिली, सभी भारतीयो को गर्व होगा. लेकिन मुझे अब लगता है कि 140 करोड़ लोगों में से ऐसे कौन लोग होंगे, जिन्हें इसका भी गर्व की जगह दुख है.'
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन बनाई और यही नहीं 150 देशो को जहां जरूरत थी, वहां पहुचाई जब विश्व वैश्विक महामारी से जूझ रहा था. देश बड़ी ताकत के साथ आगे बढ़ रहा हैं, पहले सर्टिफिकेट नहीं ले पाते थे आज मोबाइल पर वैक्सीन का सर्टिफिकेट मिल जाता हैं. भारत आज एक मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा हैं. निराशा में डूबे हुए लोग इस देश की प्रगति से उभर नहीं पा रहे हैं.’
पीएम मोदी ने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा, ‘ये निराशा भी ऐसे नहीं आई है, इसके पीछे कारण है एक तो जनता का हुक्म, बार-बार हुक्म लेकिन साथ-साथ इस निराशा के पीछे जो अंर्तमन में पड़ी हुई चीज है. जो चैन से सोने नहीं देती है. क्या है? पिछले 10 साल में 2014 के पहले 2004- 14 में भारत की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो गई थी. 10 साल में महंगाई डबल डिजिट रही, इसलिए कुछ अगर अच्छा होता तो निराशा और उभरकर आती है.’
पीएम मोदी ने 2जी, कोल स्कैम का भी जिक्र किया और कहा कि घोटालों के कारण दुनिया में देश बदनाम हुआ. उन्होंने कहा कि ‘2004 से 2014 के दशक में देश का बहुत नुकसान हुआ. 2030 का दशक भारत का है. इनमें आतंक पर पलटवार करने का साहस नहीं था. देश के नागरिकों का 10 साल तक खून बहा.’
पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत लोकतंत्र की जननी है. लोकतंत्र हमारी रगों में है. आलोचना होनी चाहिए, लेकिन इन्होंने नौ साल आरोप में गंवा दिए. चुनाव हार जाएं तो ईवीएम को दोष, भ्रष्टाचार की जांच हो तो एजेंसियों को गाली. इन्हें ईडी का धन्यवाद करना चाहिए कि उसने इन लोगों को एक मंच पर ला दिया है. जो काम देश के मतदाता नहीं कर पाए वह ईडी ने कर दिया.’
पीएम मोदी ने लोकसभा में कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘मैंने कई बार सुना है. यहां कुछ लोगों को हारवर्ड का बड़ा क्रेज है. कोरोनाकाल में ऐसा ही कहा गया था कि भारत की बर्बादी पर हारवर्ड में केस स्टडी होगी. और फिर कल सदन में हारवर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी की बात हुई, लेकिन बीते वर्षों में वहां एक बहुत बढ़िया और महत्वपूर्ण स्टडी हुई. उसका विषय था- द राइज एंड डिक्लाइन ऑफ इंडियाज कांग्रेस पार्टी. मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर हारवर्ड नहीं, बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही होना है… और कांग्रेस को डुबाने वाले लोगों पर भी अध्ययन होने वाला है.’
पीएम मोदी ने विपक्षी द्वारा लगाए गए आरापों पर पलटवार करते हुए कहा, ‘इनकी गालियों को 140 करोड़ देशवासियों से गुजरना होगा. जनता के आशीर्वाद के सुरक्षा कवच को झूठ के शस्त्र से तुम कभी भेद नहीं सकोगे. तुम परिवार के लिए जीते हो, मोदी 140 करोड़ लोगों के लिए जीता है. कुछ लोग परिवार तबाह करने पर लगे हैं. समाज के वंचितों को वरीयता के संकल्प को लेकर हम चल रहे हैं.'
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर नाम लिए बिना हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग हाल ही में लाल चौक पर तिरंगा फहराकर आए हैं, उन्होंने देखा होगा कि आज आप किस तरह बिना किसी बाधा के घूम-फिर सकते हैं. उन्होंने 90 के दशक को याद करते हुए कहा था कि मैं भी गया था. लाल चौक पर झंडा फहराने का संकल्प लेकर निकला था तब आतंकियों ने विरोध में पोस्टर लगाए थे. तब हमने कहा था कि हम भी देखते हैं किसने अपनी मां का दूध पिया है जो हमें रोकेगा. हम बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के आएंगे और तिरंगा फहराएंगे. फैसला लाल चौक पर होगा.’

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Congress, Lok sabha, Pm narendra modi, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED : February 08, 2023, 18:10 IST
अधिक पढ़ें