नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी 26 मार्च को ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड को संबोधित किया. मन की बात के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने अंग दान करने वालों की तारीफ की. अपने संबोधन में उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली स्नेह लता चौधरी का जिक्र किया. उन्होंने स्नेह लता चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग अंगदान का इंतजार करते हैं वह जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल गुजारना कितना मुश्किल होता है.
उन्होंने कहा, “जब ऐसे में अंगदान या देहदान करने वाला कोई मिल जाता है तो उसमें ईश्वर का स्वरूप ही नजर आता है.’ उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, “झारखंड की स्नेह लता चौधरी ऐसी ही थीं. जिन्होंने ईश्वर बनकर दूसरों को जिंदगी दी. 63 साल की स्नेह लता चौधरी अपना हार्ट, किडनी, आंख और लीवर दान कर के गईं.”
पढ़ें- Mann Ki Baat LIVE: हमारी बेटियां आज भारत और भारत के सपनों को ऊर्जा दे रही हैं: PM मोदी
पीएम मोदी ने ट्रेन हादसे वाली जगह पर पहुंचते ही इन 2 अधिकारियों को किया फोन
ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल का PM मोदी आज करेंगे दौरा, कटक अस्पताल भी जाएंगे
PM मोदी अमेरिकी संसद की संयुक्त बैठक को करेंगे संबोधित, US बोला- गर्व की बात
शिवाजी ने खत्म की गुलामी की मानसिकता: राजतिलक के 350 साल होने पर बोले PM मोदी
कौन हैं स्नेह लता चौधरी
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार स्नेह लता चौधरी झारखंड की जमेशदपुर की रहने वाली थीं. उनके अंगदान से चार लोगों को नया जीवन और दो को आंखों की रोशनी मिली. एक दुर्घटना के कारण उनका ब्रेन डेड हो गया था. चोट के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया. उनकी और उनके पति की इच्छा थी कि उनका हरेक अंग डोनेट किया जाए. इसी के बाद उनके परिवार के लोगों ने उनके अंगदान का फैसला लिया. उनका हार्ट, किडनी और कॉर्निया अलग अलग मरीजों को इंप्लांट कराया गया है. वहीं उनका लीवर सेना के आरआर अस्पताल को दिया गया है.
नेत्रदान कैंपेन में थीं सक्रिय
स्नेहलता चौधरी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रविंद्र अग्रवाल की बहन थीं. स्नेहलता न केवल एक गृहिणी और सामाजिक कार्यकर्ता थीं, बल्कि नेत्रदान अभियान की प्रबल समर्थक भी थीं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी क्वालीफाई किया था. वह स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक थीं. 25 सालों से वह नियमित तौर पर सुबह सैर पर जाती थीं. इसी दौरान उनकी दुर्घटना हुई थी.
.
Tags: Mann Ki Baat, PM Modi