लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / राष्ट्र /

99th Mann Ki Baat: कौन हैं स्नेह लता चौधरी? जिनका जिक्र PM मोदी ने मन की बात में किया, उनके अंगदान से 4 लोगों को मिला था नया जीवन

99th Mann Ki Baat: कौन हैं स्नेह लता चौधरी? जिनका जिक्र PM मोदी ने मन की बात में किया, उनके अंगदान से 4 लोगों को मिला था नया जीवन

PM Narendra Modi 99th Edition of Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज 'मन की बात' के 99वें एपिसोड को संबोधित किया. इस एपिसोड में उन्होंने अंगदान करने वालों की तारीफ की. इसी क्रम में उन्होंने झाखंड की रहने वालीं स्नेह लता चौधरी का जिक्र किया. 63 साल की स्नेह लता चौधरी जाते-जाते अपना हार्ट, किडनी, आंख और लीवर दान कर के गईं.

PM मोदी ने मन की बात के 99वें एपिसोड में अंगदान करने वली 63 साल की स्नेह लता चौधरी का जिक्र किया. (फोटो News18)

PM मोदी ने मन की बात के 99वें एपिसोड में अंगदान करने वली 63 साल की स्नेह लता चौधरी का जिक्र किया. (फोटो News18)

हाइलाइट्स

PM मोदी ने आज 'मन की बात' के 99 वें एपिसोड में अंगदान करने वालों की तारीफ की.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में झारखंड की स्नेह लता चौधरी का जिक्र किया.
63 साल की स्नेह लता चौधरी जाते-जाते अंगदान करके 4 लोगों को नया जीवन देकर गईं.

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज यानी 26 मार्च को ‘मन की बात’ के 99वें एपिसोड को संबोधित किया. मन की बात के इस एपिसोड में पीएम मोदी ने अंग दान करने वालों की तारीफ की. अपने संबोधन में उन्होंने झारखंड के जमशेदपुर की रहने वाली स्नेह लता चौधरी का जिक्र किया. उन्होंने स्नेह लता चौधरी का जिक्र करते हुए कहा कि जो लोग अंगदान का इंतजार करते हैं वह जानते हैं कि इंतजार का एक-एक पल गुजारना कितना मुश्किल होता है.

उन्होंने कहा, “जब ऐसे में अंगदान या देहदान करने वाला कोई मिल जाता है तो उसमें ईश्वर का स्वरूप ही नजर आता है.’ उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा, “झारखंड की स्नेह लता चौधरी ऐसी ही थीं. जिन्होंने ईश्वर बनकर दूसरों को जिंदगी दी. 63 साल की स्नेह लता चौधरी अपना हार्ट, किडनी, आंख और लीवर दान कर के गईं.”

पढ़ें- Mann Ki Baat LIVE: हमारी बेटियां आज भारत और भारत के सपनों को ऊर्जा दे रही हैं: PM मोदी

कौन हैं स्नेह लता चौधरी
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार स्नेह लता चौधरी झारखंड की जमेशदपुर की रहने वाली थीं. उनके अंगदान से चार लोगों को नया जीवन और दो को आंखों की रोशनी मिली. एक दुर्घटना के कारण उनका ब्रेन डेड हो गया था. चोट के कारण उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया. उनकी और उनके पति की इच्छा थी कि उनका हरेक अंग डोनेट किया जाए. इसी के बाद उनके परिवार के लोगों ने उनके अंगदान का फैसला लिया. उनका हार्ट, किडनी और कॉर्निया अलग अलग मरीजों को इंप्लांट कराया गया है. वहीं उनका लीवर सेना के आरआर अस्पताल को दिया गया है.

नेत्रदान कैंपेन में थीं सक्रिय
स्नेहलता चौधरी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रविंद्र अग्रवाल की बहन थीं. स्नेहलता न केवल एक गृहिणी और सामाजिक कार्यकर्ता थीं, बल्कि नेत्रदान अभियान की प्रबल समर्थक भी थीं. उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के लिए भी क्वालीफाई किया था. वह स्वास्थ्य के प्रति काफी जागरूक थीं. 25 सालों से वह नियमित तौर पर सुबह सैर पर जाती थीं. इसी दौरान उनकी दुर्घटना हुई थी.

.

Tags: Mann Ki Baat, PM Modi

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 12:38 IST
अधिक पढ़ें