नई दिल्ली. गुजरात की सूरत जिला अदालत ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को अप्रैल 2019 में उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी के मामले में आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया गया. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच. एच. वर्मा की अदालत ने उन्हें दोषी पाते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई. हालांकि अदालत ने सजा को निलंबित कर दिया और 30 दिनों के भीतर अपील करने के लिए जमानत दे दी. शिकायतकर्ता एवं सूरत पश्चिम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्णेश मोदी ने कहा कि वह इस फैसले का स्वागत करते हैं.
बीजेपी विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ उनकी टिप्पणी ‘सभी चोरों के उपनाम मोदी क्यों है?’ के लिए केस दर्ज कराया था. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली को संबोधित करते हुए टिप्पणी की गई थी. सूरत कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद ही कांग्रेस और भाजपा नेताओं के प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.
यहां पढ़ें किसने क्या कहा:
CM न बन पाने पर शिवकुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने राहुल गांधी और खड़गे का...
BJP Politics: अल्पसंख्यक कार्ड खेलने की तैयारी, मैदान में उतारेगी पूरी फौज
Assembly Election: राजस्थान में बीजेपी ने निकाली सीएम गहलोत की काट, जानें कैसे
'किसी को बचाने की कोशिश नहीं...', पहलवानों के आरोपों पर बोले खेल मंत्री ठाकुर
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने कहा, ‘राहुल गांधी की टिप्पणियों से कांग्रेस को ही नुकसान हुआ है और उसके नेता चिंतित हैं कि पार्टी का बंटाधार हो रहा है. कांग्रेस के कुछ नेताओं ने मुझे बताया है कि राहुल गांधी के काम करने के तरीके ने चीजों को गड़बड़ कर दिया है. इससे उनकी पार्टी को नुकसान हो रहा है. उनकी पार्टी डूब रही है.’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, ‘ये न्यू इंडिया है, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाओगे तो ईडी-सीबीआई, पुलिस, एफआईआर सबसे लाद दिए जाओगे. राहुल गांधी को भी सच बोलने की, तानाशाह के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की सजा मिल रही है. देश का कानून राहुल गांधी को अपील का अवसर देता है, वह इस अधिकार का प्रयोग करेंगे. हम डरने वाले नहीं.’
गिरिराज सिंह ने कहा, ‘समाज को गाली देने लगे कम्युनिटी को गाली देने लगे, एक बिरादर को गाली देने लगे, देश को गाली देने लगे… तो बिहार की कहावत है… परकल पांडेय घी खिचड़ी… इस बार पांडे जी को समझ आ गया ये हाउस नहीं है कि जो मन किया गाली दे दिया और दो वर्ड स्पंज हो गया तो तिलबलि मच गया. कोर्ट ने जो निर्णय लिया है वह उनके (राहुल) कृतत्व का निर्णय है. राहुल अपना नुकसान कम कर रहे हैं, देश और पार्टी का ज्यादा.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘ग़ैर भाजपा नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है. हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी को इस तरह मानहानि के मुक़दमे में फ़ंसाना ठीक नहीं. जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना. हम अदालत का सम्मान करते हैं, पर इस निर्णय से असहमत हैं.’
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘राहुल गांधी को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए. शब्दों की चोट शस्त्रों की चोट से ज्यादा गहरी और पीड़ादायक होती है और शब्द जब अनर्गल और झूठे हों तब चोट और भी गहरी और कष्टदायक हो जाती है. मुझे विश्वास है कि इस न्यायिक आदेश से सीख लेते हुए हम सभी को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि सार्वजनिक जीवन में शब्दों की मर्यादा किसी भी स्थिति में टूटने न पाए.’
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा, ‘राहुल गांधी एक गैरजिम्मेदार नेता हैं, उन्हें अब कानून की ताकत का एहसास होना चाहिए और यह भी कि नकली गांधी परिवार देश के कानून से ऊपर नहीं है. आरोपी से अब अपराधी बनने तक का शर्मनाक सफर.’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ‘आज न्यायपालिका पर दबाव है… राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं. ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी, लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज नहीं होता था. हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा.’
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ‘जैसा बीज बोएंगे, वैसा ही पौधा निकलेगा… मनमोहन सिंह जी और शरद यादव व अन्य ने मिलकर कानून में संशोधन किया था, जिसमें 2 साल नहीं, बल्कि 5 साल की अगर सज़ा हो तब संसद की सदस्यता खत्म होनी चाहिए और इन्होंने उस बिल को जनता के सामने फाड़ा था.’
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘राहुल गांधी को ज़मानत मिल गई है. भाजपा लोग पहले जज को बदलते गए, हमें अंदाज़ा लग रहा था… लेकिन हम कानून में विश्वास रखने वाले लोग हैं. कानून के तहत ही हम लड़ेंगे.’
केंद्रीय राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा, ‘आज संसद में कांग्रेस हंगामा कर रही थी कि राहुल गांधी को बोलने दिया जाए, जबकि राहुल गांधी यहां मौजूद भी नहीं थे… कोर्ट ने अब तय कर लिया है, सजा तो उन्हें मिलेगी. राहुल गांधी बार-बार ग़लत बोलते हैं, ये सबको पता चल गया है.’
सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा, ‘मीडिया को भी दबाने की कोशिश है, न्यायपालिका को प्रभावित करने की कोशिश है और राजनीतिक दल के लोगों पर इसी स्तर पर जाकर वो कार्रवाई कर रहे हैं.’
निशिकांत दुबे ने कहा, ‘राहुल गांधी, गुजरात के गांधी के राज्य में क़ानून ने आपको आईना दिखा दिया, झूठ, फ़रेब व घटिया राजनीति आपके राजनीतिक अस्तित्व को समाप्त कर देगी. केवल अंग्रेज़ी में ही समझने वाले व्यक्ति को क़ानून व देश की समझ नहीं है, वे उनसे ऊपर अपने को समझते हैं.’
कांग्रेस महाचसिव प्रियंका गांधी ने कहा, ‘डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.’
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने आरोप लगाया, ‘शाह व शहंशाह एक ऐसा हिंदुस्तान चाहते हैं जहां विपक्ष चुपचाप कोने में पड़ा रहे, जहां मीडिया इनकी धुन पर नाचे, जहां संस्थाएं इनके इशारे पर काम करें. राहुल गांधी ऐसा नहीं होने देंगे. वह सवाल पूछते रहेंगे. उन्हें हिंदुस्तान से इश्क़ है. वह हिंदुस्तान को बर्बाद नहीं होने देंगे.’
राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा, ‘राहुल गांधी ने मोदी सरनेम वाले बयान से पीएम के बारे में देश की जनता मर्माहत थी, कोर्ट का फैसला सही है. राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी चाहिए.’
‘मोदी सरनेम’ मामले में दोषी करार दिए जाने के तुरंत बाद सबसे पहले खुद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी और महात्मा गांधी के कथन को ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन.’
राहुल गांधी इस मामले में अदालत में पेश होने के लिए बृहस्पतिवार सुबह सूरत पहुंचे थे और उनके स्वागत के लिए गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (जीपीसीसी) अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा, वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया और अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की गुजरात इकाई के प्रभारी रघु शर्मा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूरत हवाई अड्डे पर मौजूद थे.
(इनपुट एजेंसियों से भी)
.
Tags: Arvind kejriwal, BJP, Congress, Rahul gandhi