News18 Rising India में आप कई अनोखी और नायाब कहानियों से रूबरू होंगे. ऐसी ही एक दिलचस्प कहानी है छत्तीसगढ़ के नेवरा के तुलसी गांव की. 3 हजार की आबादी वाले इस गांव में एक हजार से ज्यादा यूट्यूबर्स हैं. जब भी आपकी नजर इस गांव पर पड़ेगी आपको कोई न कोई शख्स कंटेंट बनाता नजर जरूर आ जाएगा.
जहां इंटरनेट का नाम लोगों ने सुना तक नहीं था, वहां यूट्यूब में रील्स बनाना आसान बात नहीं है. लेकिन अगर गुलाब यादव जैसे सरपंच आपके साथ हों तो यह काम नामुमकिन भी नहीं है.
गुलाब यादव कहते है, ‘मैं शुरुआत में समझ नहीं पाया कि गांव में हर व्यक्ति वीडियो क्यों बना रहा है. धीरे-धीरे सब समझ में आने लगा. फिर पैसा, गाड़ी और जगह की व्यवस्था करने लगे. हमने तन, मन और धन से हर संभव मदद की. आज गांव में हर आदमी उम्र की परवाह न करते हुए यूट्यूब वीडियो बना रहा है. गांव प्रगति की राह पर अपना नाम बना रहा है.’ गुलाब यादव की दूरदर्शिता के कारण तुलसी गांव ने एक नेशनल अवॉर्ड जीता है. इसके साथ ही इस गांव के निवासियों ने आय का एक दूसरा जरिया भी खोज लिया है.
.
Tags: Chhattisgarh news, Rising India