लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / राष्ट्र /

जानवर की देखरेख करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन... सारस और आरिफ की दोस्ती पर भूपेन्द्र यादव

जानवर की देखरेख करने में कोई बुराई नहीं है लेकिन... सारस और आरिफ की दोस्ती पर भूपेन्द्र यादव

Rising India Summit 2023: अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के मंडखा गांव के निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक घायल सारस पड़ा मिला था. उसकी टांग टूटी थी. आरिफ ने उसे अपने घर पर लाकर उसका इलाज किया था. पूरी तरह से ठीक होने के बाद सारस वहां से जाने के बजाय आरिफ के साथ ही रहने लगा था और वह उसी के साथ खाता पीता भी था.

नेटवर्क18 के कार्यक्रम 'राइजिंग इंडिया समिट 2023' में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव.

नेटवर्क18 के कार्यक्रम 'राइजिंग इंडिया समिट 2023' में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव.

नई दिल्ली. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को सारस और आरिफ की दोस्ती टूटने के सवाल पर कहा कि विलुप्त प्राय पक्षी को बिना बताए अपने पास रखना कानून के खिलाफ है. उन्होंने नेटवर्क18 के कार्यक्रम ‘राइजिंग इंडिया समिट 2023’ में कहा, ‘आप बताकर किसी विलुप्त प्राय पक्षी, जानवर की देखरेख करते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन बिना बताए ऐसा करना कानून का उल्लंघन है. इसका राजनीति से कुछ लेनादेना नहीं है. सारस एक विलुप्त होने की कगार पर खड़ा पक्षी है, इसलिए उसकी देखरेख वन विभाग को करनी चाहिए.’

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो क्षेत्र के मंडखा गांव में सारस पक्षी से दोस्ती को लेकर चर्चा में आये आरिफ की को वन विभाग ने नोटिस जारी कर आगामी चार अप्रैल को तलब किया है. गौरीगंज के सहायक वन अधिकारी रणवीर सिंह की तरफ से आरिफ को शनिवार को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

सारस को कानपुर चिड़ियाघर भेजा गया
नोटिस के अनुसार, आरिफ को आगामी चार अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्रा के समक्ष उपस्थित हो कर बयान दर्ज कराने को कहा गया है. सिंह ने बताया कि 21 मार्च को आरिफ के घर से वन विभाग की टीम ने सारस को अपने कब्जे में लेकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा था जिसे कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है.

आरिफ ने वीडियो में कहा, जबरदस्ती सारस को नहीं रखा था
वहीं, आरिफ ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे नोटिस दी गयी है. आरिफ ने वीडियो में सफाई दी है, ‘मैं पूरी तरह निर्दोष हूं, सारस मुझे खेत में घायल अवस्था में मिला था और मैं अपने घर लाकर उसका इलाज किया, लेकिन मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि सारस हमारे साथ रहे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं सोचता था कि ठीक होने के बाद वह हमारे यहां से चला जाएगा, लेकिन वह जाता था और फिर चला आता था, मैंने जबरदस्ती सारस को नहीं रखा था, इस मामले में मैं पूरी तरह निर्दोष हूं.’

क्या है आरिफ और सारस की दोस्ती का पूरा मामला
गौरतलब है कि अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के मंडखा गांव के निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक घायल सारस पड़ा मिला था. उसकी टांग टूटी थी. आरिफ ने उसे अपने घर पर लाकर उसका इलाज किया था. पूरी तरह से ठीक होने के बाद सारस वहां से जाने के बजाय आरिफ के साथ ही रहने लगा था और वह उसी के साथ खाता पीता भी था. इसके अलावा वह आरिफ के पीछे-पीछे चलता था. इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

(इनपुट एजेंसी से भी)

.

Tags: BJP, Rising India

FIRST PUBLISHED : March 30, 2023, 18:16 IST
अधिक पढ़ें