नई दिल्ली. केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को सारस और आरिफ की दोस्ती टूटने के सवाल पर कहा कि विलुप्त प्राय पक्षी को बिना बताए अपने पास रखना कानून के खिलाफ है. उन्होंने नेटवर्क18 के कार्यक्रम ‘राइजिंग इंडिया समिट 2023’ में कहा, ‘आप बताकर किसी विलुप्त प्राय पक्षी, जानवर की देखरेख करते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है. लेकिन बिना बताए ऐसा करना कानून का उल्लंघन है. इसका राजनीति से कुछ लेनादेना नहीं है. सारस एक विलुप्त होने की कगार पर खड़ा पक्षी है, इसलिए उसकी देखरेख वन विभाग को करनी चाहिए.’
दरअसल, उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामो क्षेत्र के मंडखा गांव में सारस पक्षी से दोस्ती को लेकर चर्चा में आये आरिफ की को वन विभाग ने नोटिस जारी कर आगामी चार अप्रैल को तलब किया है. गौरीगंज के सहायक वन अधिकारी रणवीर सिंह की तरफ से आरिफ को शनिवार को भेजे गए नोटिस के मुताबिक, उस पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
सारस को कानपुर चिड़ियाघर भेजा गया
नोटिस के अनुसार, आरिफ को आगामी चार अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे उप प्रभागीय वन अधिकारी रणवीर मिश्रा के समक्ष उपस्थित हो कर बयान दर्ज कराने को कहा गया है. सिंह ने बताया कि 21 मार्च को आरिफ के घर से वन विभाग की टीम ने सारस को अपने कब्जे में लेकर रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार में छोड़ा था जिसे कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया गया है.
पीएम मोदी के आते ही इन नारों से गूंज उठी नई संसद, जानें कौन-कौन हुआ शामिल
पटना में 12 जून को होगी विपक्षी दलों की बड़ी बैठक, लोकसभा चुनाव पर करेंगे मंथन
BJP मुख्यालय पहुंचे PM मोदी, मुख्यमंत्रियों के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन जारी
RJD ने ताबूत से की नए संसद की तुलना, BJP ने कहा- जनता इसी में आपको दफन करेगी
आरिफ ने वीडियो में कहा, जबरदस्ती सारस को नहीं रखा था
वहीं, आरिफ ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे नोटिस दी गयी है. आरिफ ने वीडियो में सफाई दी है, ‘मैं पूरी तरह निर्दोष हूं, सारस मुझे खेत में घायल अवस्था में मिला था और मैं अपने घर लाकर उसका इलाज किया, लेकिन मेरी ऐसी कोई मंशा नहीं थी कि सारस हमारे साथ रहे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं सोचता था कि ठीक होने के बाद वह हमारे यहां से चला जाएगा, लेकिन वह जाता था और फिर चला आता था, मैंने जबरदस्ती सारस को नहीं रखा था, इस मामले में मैं पूरी तरह निर्दोष हूं.’
क्या है आरिफ और सारस की दोस्ती का पूरा मामला
गौरतलब है कि अमेठी जिले में जामो थाना क्षेत्र के मंडखा गांव के निवासी आरिफ को करीब एक साल पहले खेत में एक घायल सारस पड़ा मिला था. उसकी टांग टूटी थी. आरिफ ने उसे अपने घर पर लाकर उसका इलाज किया था. पूरी तरह से ठीक होने के बाद सारस वहां से जाने के बजाय आरिफ के साथ ही रहने लगा था और वह उसी के साथ खाता पीता भी था. इसके अलावा वह आरिफ के पीछे-पीछे चलता था. इसके कई वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
(इनपुट एजेंसी से भी)
.
Tags: BJP, Rising India