Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

आखिर SCO समिट वर्चुअली क्‍यों करा रहा है भारत? अब विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

Last Updated:

SCO Summit 2023: भारत के पास एससीओ समिट की मेजबानी है. चार जुलाई को वर्चुअल माध्‍यम से इस समिट का आयोजन कराने का फैसला भारत सरकार ने लिया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दिया.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट
गूगल पर
News18 चुनें

नई दिल्‍ली. शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट की मेजबानी जुलाई के महीने में भारत करेगा. इसका आयोजन फेस टू फेस नहीं बल्कि वर्चुअल माध्‍यम में होगा. यानी सभी देश केवल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से जुड़ेंगे. आखिरी ऐसा करने की क्‍या जरूरत थी? इस वक्‍त तो कोरोना महामारी का खतरा भी नहीं है. फिर भारत ने इसे वर्चुअली कराने का फैसला क्‍यों किया? विदेश मंत्रालय की तरफ से इस सवाल का जवाब दिया गया है.

आखिर SCO समिट वर्चुअली क्यों करा रहा है भारत अब विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
SEO समिट की मेजबानी भारत करने जा रहा है. ANI

30 मई को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि 4 जुलाई को SCO समिट का आयोजन वर्चुल माध्‍यम से होगा. तब यह नहीं बताया गया था कि आखिर क्‍यों इसे वर्चुअली कराया जा रहा है. ऐसे में साप्‍ताहिक मीटिंग में इस संबंध में सवाल किए गए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत की तरफ से कभी इस बात की घोषणा की ही नहीं गई थी कि यह समिट फेस टू फेस होगा.

विदेश मंत्रलाय की सफाई

अरिंदम बागची ने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि कई अंतरराष्‍ट्रीय समिट बीते कुछ समय में वर्चुअल माध्‍यम से आयोजित किए गए हैं. किसी एक फैक्‍टर के आधार पर इसे वर्चुअली नहीं कराया जा रहा है. कई चीजों को मद्देनजर रखते हुए हम इस निष्‍कर्ष पर पहुंचे हैं कि SCO समिट का आयोजन वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग से होगा. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. हमें आशा है कि समिट के अच्‍छे नतीजे निकलेंगे.”

जब वर्चुअल समिट के संबंध में और सवाल किए गए तो उन्‍होंने कहा, “मुझे इस बात की जानकारी नहीं है कि कब यह कहा गया था कि SCO समिट का आयोजन सभी की मौजूदगी में होगा. हमने अपने सभी SCO पार्टनर को बता दिया है कि इसका आयोजन वर्चुअल माध्‍यम से 4 जुलाई को होगा. हम उम्‍मीद करते हैं कि सभी सदस्‍य इसमें हिस्‍सा लेंगे.”

क्‍यों वर्चुअली आयोजित हो रहा है SCO समिट?

विदेश मंत्रालय की तरफ से इस संबंध में कोई सही जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन सच्‍चाई यह है कि पाकिस्‍तान और चीन की वजह से भारत SCO समिट का आयोजिन वर्चुअल माध्‍यम से करा रहा है. दरअसल, मौजूदा वक्‍त में भारत और चीन के संबंध खास अच्‍छे नहीं हैं. पाकिस्‍तान के साथ भी कड़वे रिश्‍ते किसी से छुपे नहीं हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं चाहते कि चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ भारत का दौरा करें.

About the Author

पत्रकारिता में करीब 13 साल से सक्रिय. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण, पंजाब केसरी और जी समूह की वेबसाइट क्रिकेट कंट्री/ इंडिया डॉट कॉम में काम किया. इस दौरान क्राइम, लीगल और खेल की खबरों पर बारीकी से काम किया. वर्तमान में न्यूज18 हिंदी की स्पोर्ट्स टीम का हिस्सा हूं. ईमेल आईडी Gupta.Sandeep@nw18.com पर संपर्क कर सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homenation
आखिर SCO समिट वर्चुअली क्‍यों करा रहा है भारत? अब विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब
और पढ़ें

फोटो

ट्रेन में सफर करते टाइम जम जाएगी धाक! जान लीजिए इन साइनेज का मतलब

गार्डनिंग का गुप्त मंत्र, एक बार लगाओ, पीढ़ियों तक मिलेगी हरियाली

खेतों में लगा दें 50 रुपए का ये लाल-पीला जुगाड़! कीड़े, मक्खी, माहू हो जाएंगे...

दीवारों पर है छिपकली का बसेरा, सिर्फ 10 रुपये के नुस्खों से भागेगी घर से दूर

हर सुबह खाली पेट एक गिलास पिएं ये ड्रिंक, एक महीने के अंदर थुलथुला पेट....

और देखें

ताज़ा समाचार

चौकी में FIR नहीं हुई तो सीधे कोर्ट? एक महिला गई, मगर कोर्ट ने लौटाया क्‍यों?

यूपी के बाद मायावती ने लिया बिहार में बीजेपी को जिताने का ठेका...

जन्मदिन पर नीता अंबानी ने मां से ऐसे लिया आशीर्वाद, भावुक कर देगा वीडियो

कैमूर में हर खेत तक पहुंचेगी बिजली, सिंचाई होगी आसान, बहुत सस्ता होगा बिल

सांसद निधि 5 से बढ़ाकर 25 करोड़ करें, मेरठ सांसद अरुण गोविल की मांग

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल