अगरतला/नई दिल्ली. त्रिपुरा भाजपा ने 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Tripura Assembly Election) के लिए पुराने सहयोगी आईपीएफटी (IPFT) के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर फैसला कर लिया है. सीटों के बंटवारे में IPFT को मात्र पांच सीटें मिली है. जो साल 2018 के मुकाबले चार कम हैं. मुख्यमंत्री माणिक साहा (Chief Minister Manik Saha) ने शनिवार को यहां इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में सत्ता में वापसी के लिए भाजपा 55 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा है. PTI के अनुसार दिल्ली में भाजपा ने दो किश्तों में, 54 उम्मीदवारों के नाम जारी किए. पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक सहित 11 महिलाओं को मैदान में उतारा है और चार विधायकों का टिकट काट दिया है.
माणिक साहा ने आगे कहा कि ‘आज हमने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने पुराने सहयोगी आईपीएफटी के साथ सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया है और उन्हें पांच सीटें दी हैं. हमने सर्वांगीण विकास के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम (CMP) के आधार पर चुनाव लड़ने का संकल्प लिया है.’ मालूम हो कि BJP ने साल 2018 में विधानसभा चुनाव इंडिजेनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) के साथ मिलकर लड़ा था और गठबंधन के सहयोगियों ने क्रमश: 51 और 9 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
Rising India: बिक्रमजीत चकमा, पहाड़ियों में की कश्मीरी बेर सेब की खेती
त्रिपुरा में चुनाव बाद हुई हिंसा का जायजा लेने गई संसदीय टीम पर हमला..तोड़फोड़
त्रिपुरा में बनेगा टिपरालैंड? टिपरा मोथा के चीफ देबबर्मा बोले- प्रक्रिया शुरू
माणिक साहा लगातार दूसरी बार बने त्रिपुरा के CM, साथ में 8 मंत्रियों ने ली शपथ
साल 2018 के चुनाव में 25 साल पुराने वाम मोर्चा सरकार को हटाकर राज्य में भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन सत्ता में आई थी. इस चुनाव में बीजेपी को 36 और आईपीएफटी को आठ सीटें मिली थीं. CPM जो वाम मोर्चा की प्रमुख पार्टी है, इस बार कांग्रेस के साथ गठबंधन में राज्य का चुनाव लड़ रही है. साहा ने कहा कि आज का निर्णय अपने सहयोगियों को उनकी कम ताकत के बावजूद धोखा नहीं देने की भाजपा की परंपरा का प्रमाण है. बता दें कि भाजपा ने पिछले साल मई में बिप्लब देब की जगह माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाया था. पूर्व सीएम बाद में राज्यसभा के सदस्य बने थे.
वहीं प्रतिमा भौमिक धनपुर सीट से चार बार के मुख्यमंत्री माणिक सरकार से 2018 का चुनाव हार गई थीं. एक साल बाद, वह लोकसभा सांसद और सामाजिक न्याय और सामाजिक अधिकारिता राज्य मंत्री बनीं. भौमिक फिर से धनपुर से चुनाव लड़ेंगी. चार विधायकों के टिकट नहीं दिए जाने पर मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा, ‘ऐसा हर बार होता है और यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.’ नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 30 जनवरी है. वहीं मतदान 16 फरवरी को होगा और मतगणना दो मार्च को होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Tripura, Tripura Assembly Election