लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / राष्ट्र /

Tripura Election 2023: इन मंत्र‍ियों को BJP ने फ‍िर चुनावी दंगल में उतारा, इनके टि‍कट पर फंसा पेंच, जानें कौन‍, कहां से लड़ेगा चुनाव?

Tripura Election 2023: इन मंत्र‍ियों को BJP ने फ‍िर चुनावी दंगल में उतारा, इनके टि‍कट पर फंसा पेंच, जानें कौन‍, कहां से लड़ेगा चुनाव?

Tripura Election 2023: माण‍िक सरकार के मंत्र‍िमंडल के सभी 11 सदस्‍यों में से 8 मंत्र‍ियों को फ‍ि‍र से उनकी सीट पर चुनावी दंगल में उतार द‍िया है. लेक‍िन पूर्व सीएम और राज्‍यसभा सदस्‍य ब‍िप्‍लब देब के करीबी मंत्री रहे रामप्रसाद पॉल के नाम पर अभी फैसला नहीं हुआ है. वहीं मंत्र‍िमंडल में सहयोगी दल आईपीएफटी के दो मंत्री (टकरजला (ST) से नरेंद्र चंद्र देबबर्मा और कंचनपुर (ST) से प्रेम कुमार रियांग) भी हैं. इन सीटों पर आईपीएफटी को न‍िर्णय करना है. भाजपा ने यह दोनों सीट छोड़ दी हैं.

कांग्रेस और भाजपा (BJP) के साथ-साथ सीपीएम (CPM) भी अपने चयन‍ित प्रत्‍याश‍ियों के नामों की सूची जारी कर चुकी हैं.

कांग्रेस और भाजपा (BJP) के साथ-साथ सीपीएम (CPM) भी अपने चयन‍ित प्रत्‍याश‍ियों के नामों की सूची जारी कर चुकी हैं.

हाइलाइट्स

पूर्व सीएम ब‍िप्‍लब कुमार देब के करीबी मंत्री का ट‍िकट फंसा
सहयोगी दल IPFT के ल‍िए आठ सीटों पर प्रत्‍याशी नहीं उतारे
केंद्रीय राज्‍यमंत्री प्रत‍िमा भौम‍िक को धनपुर सीट से व‍िधानसभा प्रत्याशी के रूप में उतारा

अगरतला. पूर्वोत्‍तर के तीन राज्‍यों त्र‍िपुरा, मेघालय और नगालैंड में अगले माह फरवरी माह में चुनाव (Assembly Elections) होने जा रहा है. त्र‍िपुरा (Tripura Assembly Elections 2023) की 60 सदस्‍यीय व‍िधानसभा के ल‍िए चुनाव 16 फरवरी को एक चरण में सपन्‍न होंगे. नामांकन दाख‍िल करने की अंत‍िम तारीख 30 जनवरी है. इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा (BJP) के साथ-साथ सीपीएम (CPM) भी अपने चयन‍ित प्रत्‍याश‍ियों के नामों की सूची जारी कर चुकी हैं.

हालांक‍ि पहली सूची में सभी सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों (BJP Candidates List) के नामों का ऐलान नहीं क‍िया जा सका है. अभी कई सीटों पर नामों को लेकर पेंच फंसा है. भाजपा की ओर से आज शन‍िवार को 60 में से 48 सीटों पर नामों को ऐलान कर द‍िया गया है. भाजपा इंडि‍ज‍िनियश प‍ीपुल्‍स फ्रंट ऑफ त्र‍िपुरा यानी (IPFT) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. इसके चलते अभी सभी सीटों पर नामों को ऐलान नहीं हो पाया है.

बताते चलें क‍ि त्रिपुरा में 1978 के बाद से लेफ्ट पार्टी का ही सबसे ज्‍यादा कब्‍जा रहा है. 2018 से पहले एक बार 1988-93 के बीच भी लेफ्ट सत्‍ता से बाहर रही थी. बाकी सभी विधानसभा चुनावों में लेफ्ट ने अपना वर्चस्‍व बरकरार रखा है. लेक‍िन 2018 में त्रिपुरा में भाजपा और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) गठबंधन को 60 सीटों में से 44 सीटों पर जीत मिली थी. बीजेपी (BJP) के पास 36 सीटें आईं जबकि आईपीएफटी 8 सीटों पर कब्जा रहा था. द‍िलचस्‍प बात यह है क‍ि इस गठबंधन ने प्रदेश की सभी 20 जनजातीय सुरक्षित (ST) विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

त्रिपुरा चुनावः बीजेपी ने 48 उम्मीदवारों का किया ऐलान, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को मिला टिकट, धनपुर से होंगी उम्मीदवार

त्र‍िपुरा के सीएम प्रो. (डॉ.) माण‍िक साहा (Tripura CM Manik Saha) अपनी पुरानी सीट टाउन बोरदोवाली व‍िधानसभा से ही फ‍िर से चुनावी दंगल में उतरेंगे. वहीं भाजपा ने एक मंत्री को छोड़कर बाकी आठ मंत्र‍ियों जिष्‍णु देव वर्मा (चारीलाम) (ST), रतन लाल नाथ (मोहनपुर), सुशांत चौधरी (मजलिसपुर), रामपदा जमातिया (बगमा) (ST), प्रणाजीत स‍िंघा रॉय (राधाकिशोरपुर), मनोज कांति देब (कमालपुर), भगबान चौधरी दास (पबियाछरा) (SC)और सांतना चकमा (पेंचारथल) (ST) को भी फ‍िर से चुनावी दंगल में उतारा है.

इस बार भी भाजपा की ओर से पहली ल‍िस्‍ट जो शन‍िवार को जारी की गई उसमें अपने सहयोगी दल आईपीएफटी (IPFT) के ल‍िए भी उसकी आठ सीटों पर प्रत्‍याशी नहीं उतारे हैं. हालांक‍ि आईपीएफटी के कब्‍जे वाली दो सीटों पर भाजपा ने प्रत्‍याशी घोषित क‍िए हैं. बाकी सीटें उसके ल‍िए छोड़ दी हैं. ज‍िन 4 सीटों पर भाजपा को नामों का ऐलान करना है, उस पर भी जल्‍द ही नामों के फाइनल करने की संभावना जताई जा रही है. इनमें एक सीट कांग्रेस के वर्चस्‍व वाली अगरतला व‍िधानसभा सीट (Agartala Assembly Seat) भी है ज‍िस पर सुदीप रॉय बर्मन ने 2018 का चुनाव जीता था. इस पर भी प्रत्‍याशी के नाम का ऐलान बाकी है.

इसके अलावा एक सीट पर एक नाम को लेकर और अभी पेंच फंसा है. यह सीट माण‍िक साहा सरकार में अग्नि और आपातकालीन सेवा मंत्री रहे रामप्रसाद पॉल की सूर्यमण‍िनगर व‍िधानसभा सीट है. इस सीट पर केंद्रीय चुनाव सम‍िति ने अभी तक न‍िर्णय नहीं क‍िया है. माना यह जा रहा है क‍ि ब‍िप्‍लब कुमार देब स‍िंह को सीएम पद से हटाए जाने के बाद उन्‍होंने अपनी आवाज को मुखर क‍िया था और खुलकर इसका व‍िरोध क‍िया था.

इस बीच देखा जाए तो त्रिपुरा में राज्यसभा की एक सीट के लिए 22 सितंबर को उप-चुनाव हुआ था ज‍िसमें बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को कैंडिडेट बनाया गया था और राज्‍यसभा भेजा गया था. उनकी जगह पर डॉ. माण‍िक साहा को सीएम बनाया गया था. हालांक‍ि ब‍िप्‍लब देब से पहले साहा राज्‍यसभा सदस्‍य थे. उनका कार्यकाल अप्रैल 2028 में पूरा होना था.

लेक‍िन इससे पहले ही पार्टी शीर्ष नेतृत्‍व ने माण‍िक साहा को सीएम बना द‍िया था. उनकी जगह र‍िक्‍त हुई राज्‍यसभा सीट से ब‍िप्‍लब कुमार देब को राज्‍यसभा भेजा गया था. 15 मई को ब‍िप्‍लब देब की जगह साहा सीएम बनाए गए थे. जबक‍ि अप्रैल 2022 में ही साहा का राज्‍यसभा सदस्‍य चुना गया था. इस सबका मंत्री रामप्रसाद पॉल ने व‍िरोध क‍िया था. उनको मनाने में केंद्रीय राज्‍यमंत्री प्रत‍िमा भौम‍िक ने भी अहम भूम‍िका न‍िभाई थी. पार्टी ने इस बार उनको त्र‍िपुरा की धनपुर सीट से व‍िधानसभा प्रत्याशी के रूप में उतारा है.

राज्यसभा की एक सीट के लिए 22 सितंबर को हुआ था उप-चुनाव
इस बीच देखा जाए तो त्रिपुरा में राज्यसभा की एक सीट के लिए 22 सितंबर को उप-चुनाव हुआ था ज‍िसमें बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को कैंडिडेट बनाया गया था और राज्‍यसभा भेजा गया था. उनकी जगह पर डॉ. माण‍िक साहा को सीएम बनाया गया था. हालांक‍ि ब‍िप्‍लब देब से पहले साहा राज्‍यसभा सदस्‍य थे. उनका कार्यकाल अप्रैल 2028 में पूरा होना था.

ब‍िप्‍लब कुमार देब को भेजा गया था राज्‍यसभा
लेक‍िन इससे पहले ही पार्टी शीर्ष नेतृत्‍व ने माण‍िक साहा को सीएम बना द‍िया था. उनकी जगह र‍िक्‍त हुई राज्‍यसभा सीट से ब‍िप्‍लब कुमार देब को राज्‍यसभा भेजा गया था. 15 मई को ब‍िप्‍लब देब की जगह साहा सीएम बनाए गए थे. जबक‍ि अप्रैल 2022 में ही साहा का राज्‍यसभा सदस्‍य चुना गया था. इस सबका मंत्री रामप्रसाद पॉल ने व‍िरोध क‍िया था. उनको मनाने में केंद्रीय राज्‍यमंत्री प्रत‍िमा भौम‍िक ने भी अहम भूम‍िका न‍िभाई थी. पार्टी ने इस बार उनको त्र‍िपुरा की धनपुर सीट से व‍िधानसभा प्रत्याशी के रूप में उतारा है.

इन मंत्र‍ियों के ट‍िकट पर जल्‍द होगा फैसला
गौर करने वाली बात यह है कि माण‍िक सरकार के मंत्र‍िमंडल के सभी 11 सदस्‍यों में से 8 मंत्र‍ियों को फ‍ि‍र से उनकी सीट पर चुनावी दंगल में उतार द‍िया है. लेक‍िन पूर्व सीएम और राज्‍यसभा सदस्‍य ब‍िप्‍लब देब के करीबी मंत्री रहे रामप्रसाद पॉल के नाम पर अभी फैसला नहीं हुआ है. वहीं मंत्र‍िमंडल में सहयोगी दल आईपीएफटी के दो मंत्री (टकरजला (ST) से नरेंद्र चंद्र देबबर्मा और कंचनपुर (ST) से प्रेम कुमार रियांग) भी हैं. इन सीटों पर आईपीएफटी को न‍िर्णय करना है. भाजपा ने यह दोनों सीट छोड़ दी हैं.

इन सीटों पर प्रत्‍याश‍ियों के नामों को ऐलान होना बाकी
भाजपा ने आईपीएफटी के स‍िंधु चंद्र जमात‍िया की कब्‍जे वाली अमपिनगर (ST) से पाताल कन्‍या जमात‍िया और धनंजॉय त्रिपुरा की कब्‍जे वाली राइमा वैली (ST)सीट से ब‍िकास चकमा को उतारा है. वहीं, अभी बाकी 10 सीटों पर नामों का ऐलान होना बाकी है ज‍िसमें सिमना (ST), अगरतला, मंडई बाजार (ST), टकरजला (ST), सूर्यमण‍िनगर, रामचंद्रघाट (ST), आश्रमबाड़ी, कृष्‍णापुर (ST), जोलाईबारी (ST), कारबूक (ST), करमचरा (ST) और कंचनपुर (ST) प्रमुख रूप से शाम‍िल हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: BJP, Tripura, Tripura Assembly Election, Tripura Politics

FIRST PUBLISHED : January 28, 2023, 15:40 IST
अधिक पढ़ें