लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / राष्ट्र /

पलकी शर्मा का नया शो Vantage लॉन्च, Firstpost.com पर रात 9 बजे देख सकेंगे

पलकी शर्मा का नया शो Vantage लॉन्च, Firstpost.com पर रात 9 बजे देख सकेंगे

Palki Sharma Show Vantange on Firstpost: समाचार की बारीकियों को रखते हुए, 'वैंटेज' वैश्विक स्तर पर शिक्षा और सूचना देने वाली सामग्री दिखाते हुए दर्शकों को सच्चाई, विश्लेषण और खबरों का संदर्भ दिखाएगा. ये कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार फर्स्टपोस्ट डॉट कॉम और इसके यूट्यूब चैनल पर रात 9 बजे दिखाया जाएगा.

  • News18Hindi 
  • Last Updated :
वैंटेज नाम के इस शो में दुनिया भर की खबरें होंगी लेकिन कुछ हटकर.

वैंटेज नाम के इस शो में दुनिया भर की खबरें होंगी लेकिन कुछ हटकर.

नई दिल्ली. भारत की टॉप जर्नलिस्ट में शुमार पलकी शर्मा 26 जनवरी यानी आज रात 9 बजे से फर्स्टपोस्ट डॉट कॉम और इसके यूट्यूब चैनल पर एक नया शो लेकर आ रही हैं. वैंटेज नाम के इस शो में दुनिया भर की खबरें होंगी लेकिन कुछ हटकर. ये खबरें होंगी भारत के परिप्रेक्ष्य से. ‘वैंटेज’ नाम के इस शो में कई चीजें पहली बार होंगी. यह शो वैश्विक दर्शकों के लिए दुनिया में भारत के रुख को भी सामने लाएगा.

पलकी शर्मा का ये शो इंसानों को प्रभावित करने वाली वैश्विक घटनाओं का अच्छी तरह से शोध और निष्पक्ष तरीके से पेश करने का भी वादा करता है. समाचार की बारीकियों को रखते हुए, ‘वैंटेज’ वैश्विक स्तर पर शिक्षा और सूचना देने वाली सामग्री दिखाते हुए दर्शकों को सच्चाई, विश्लेषण और खबरों का संदर्भ दिखाएगा. ये कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार फर्स्टपोस्ट डॉट कॉम और इसके यूट्यूब चैनल पर रात 9 बजे दिखाया जाएगा. ये शो रात 10 बजे सीएनएन न्यूज18 पर भी प्रसारित किया जाएगा.

ये शो आज के भारत की अपेक्षाओं और उसके आत्मविश्वास जाहिर करने वाला होगा. इस शो में  इतिहास और आपको परिप्रेक्ष्य देने वाली कहानियों पर बात होगी. इसके साथ ही चर्चा में रहने वाले सभी समाचार, सोशल मीडिया और सामाजिक मुद्दों पर भी इस शो में चर्चा होगी. इसके साथ ही दर्शक जिन खबरों को देखना चाहते हैं उस पर भी इस शो में बात होगी.

Firstpost.com, जो कि नेटवर्क18 समूह का हिस्सा है, अपनी स्पष्ट राय, गहन विश्लेषण और मायने रखने वाले विचार पेश करता है. यह आपके आस-पास के समाचारों और विचारों के सार को लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में दिखाता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: World news

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 22:09 IST