लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency

ट्रेंडिंग

और भी पढ़ें
होम / न्यूज / राष्ट्र /

CM Yogi Interview: क्या है मैनेजमेंट स्टाइल और कैसे चलाते हैं सरकार? सीएम योगी ने किया बड़ा खुलासा

CM Yogi Interview: क्या है मैनेजमेंट स्टाइल और कैसे चलाते हैं सरकार? सीएम योगी ने किया बड़ा खुलासा

Yogi Adityanath News 18 Interview: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में अपने काम करने के स्टाइल पर खुलकर बात की. आपकी मैनेजमेंट स्टाइल क्या है? नौकरशाही से कुछ लोग घबराते भी हैं? कैसे इतने बड़े प्रदेश को इतना बड़ा विजन लेकर काम रहे हैं जैसे सवालों पर सीएम योगी ने सरकार, जनता और नौकरशाहों के बीच संतुलन की थ्योरी का खुलासा किया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी से विशेष बातचीत की. (News18 India Photo)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी से विशेष बातचीत की. (News18 India Photo)

हाइलाइट्स

News18 से बातचीत में सीएम योगी ने कहा, 'मैं योगी ही रहना चाहता हूं'
CM योगी बोले- समाज और सरकार के बीच में एक बेहतरीन संतुलन है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में अपने काम करने के स्टाइल पर खुलकर बात की. आपकी मैनेजमेंट स्टाइल क्या है? नौकरशाही से कुछ लोग घबराते भी हैं? कैसे इतने बड़े प्रदेश को इतना बड़ा विजन लेकर आप आगे जा रहे हैं और आप कैसे काम करते हैं? इस सवाल पर सीएम योगी ने सरकार, समाज और प्रशासन के बीच संतुलन की पूरी थ्योरी को को सामने रखा. उन्होंने कहा कि ‘समाज और सरकार के बीच प्रशासन के बीच में एक बेहतरीन संतुलन है. देखने का नजरिया सबका अलग होता है. मैं योगी हूं और योगी ही रहना चाहता हूं.’

News18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में मैनेजमेंट स्टाइल विजन को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘एक संतुलन समाज और सरकार के बीच में है, सरकार और प्रशासन के बीच में है. एक बेहतरीन संतुलन के माध्यम से भारत सरकार के कार्यक्रमों को यहां पर ईमानदारी के साथ लागू करने पर इस संतुलन के साथ-साथ पब्लिक इनपुट भी है. हम कोई योजना बनाएं और उसका केंद्र बिंदु कॉमन मैन होगा, जिससे शासन की योजना वहां तक इमानदारी से पहुंचाई जा सके और उस कार्यक्रम को पूरा करने में सफल हो रहे हैं.

Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘देखने का नजरिया सबका अलग अलग होता है. जो चीजें मुझे अच्छी लगती हैं आवश्यक नहीं कि वह सबको अच्छी लगें. मुझे अपनी बात किसी पर थोपनी भी नहीं चाहिए. अगर उनको वह लगता है तो मैं तो वही हूं जो मैं हूं. मैं इतिहास में नहीं जाना चाहता.. मैं एक योगी हूं और योगी ही रहना चाहता हूं!

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lucknow news, UP news, Yogi adityanath

FIRST PUBLISHED : February 05, 2023, 18:51 IST