चंडीगढ़. पंजाब के लोगों के लिए मुफ्त घरेलू बिजली की सुविधा को सौगात बताते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि आने वाले महीनों में राज्य के 95 प्रतिशत से अधिक परिवारों का बिजली बिल जीरो आएगा, जिससे उनको बड़ी राहत मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा लोगों को हर एक बिल पर 600 यूनिट मुफ्त बिजली मुहैया करवाई जा रही है, जिससे पहली बार पंजाब के 86 प्रतिशत परिवारों का बिजली बिल जीरो आया है और आने वाले महीनों में 95 प्रतिशत से अधिक परिवार मुफ्त बिजली का लाभ उठाएंगे. यह कदम घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत है, जिनको अब तक हर महीने बिजली बिल के रूप में काफी पैसा खर्च करना पड़ता था.
मुख्यमंत्री ने कहा, हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं. साफ नीयत से किए गए कार्यों के परिणाम हमेशा अच्छे होते हैं. पंजाबियों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनके घरों का बिजली बिल एक दिन जीरो आएगा लेकिन अब यह सत्य साबित हुआ. अब तो बहुत से परिवार बिजली की बचत भी करने लगे हैं, जिससे वह 600 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ ले सकें. इससे बिजली का उपभोग भी घटेगा.
गुजरात घुमने वालों के लिए IRTC लाया शानदार टूर पैकेज, लग्जरी ट्रेन में मिलेंगी 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं
गाजियाबाद कचहरी में घुसा तेंदुआ कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया
Ghaziabad: कूड़ाघर में तब्दील पार्क बना Eco Hub, सुंदर तालाब और फूल आकर्षण का केंद्र
स्नैचर के हमले में शहीद हुआ था दिल्ली पुलिस का ASI, CM केजरीवाल ने परिवार को दिये 1 करोड़ रुपए
दिल्ली में 1.79 करोड़ चालान पेंडिंगः जानें कब लग रही है चालान निपटारे के लिए लोक अदालत?
वर्दी पहनो या फिर मोटा जुर्माना भरो, लाइसेंस भी होगा सस्पेंड, दिल्ली के ऑटो-टैक्सी चालकों को कड़ा फरमान
Noida News: यहां हजारों लोग रोज नाव से पार करते हैं हिंडन नदी, तरीका देख दंग रह जाएंगे
दिल्ली-एनसीआर में बिकने वाले नामी कंपनियों के दूध के सैंपल जांच में फेल, लगाया गया जुर्माना
कैफेटेरिया, हॉस्टल मेस के मीनू में हो अंडे, दूध, चना और सलाद, एम्स दिल्ली ने दिया आदेश
मुंह सूखता है और अचानक बढ़ जाती है प्यास, कहीं गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं, हो जाएं अलर्ट
पीलिया से राहत दिलाएंगे 6 देसी ड्रिंक्स, क्या खाएं क्या नहीं जानना भी ज़रूरी, लक्षणों पर रखें नज़र
राज्य में बिजली का उत्पादन बढ़ाने के लिए एक और बड़ा ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पीएसपीसीएल को झारखंड में आवंटित हुई पछवाड़ा के पास खान कार्यशील हो गई है और इस खान से दिसंबर के पहले हफ्ते कोयले की सप्लाई पंजाब को होगी, जिससे पंजाब में बिजली की पैदावार और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि यह खान साल 2015 से बंद पड़ी थी और हमारी सरकार ने यह खान चालू करवाने के लिए कड़े प्रयास किए, जिसके स्वरूप अब कोयले की सप्लाई शुरू होने जा रही है.
राज्य की सरकारी इमारतों को बिजली के पक्ष से आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी इमारतों में सोलर पैनल स्थापित किए जाएंगे, जिससे सरकार पर बिजली बिल का बोझ भी घटेगा और पैसे की बड़ी बचत होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Bhagwant Mann, Electricity Bills, Punjab news