अमृतसर. पंजाब के तरनतारन जिले में एक सिख ग्रंथी पर धारदार हथियारों से हमला कर उसका एक पैर काटकर अलग कर दिया गया. घटना से हड़कंप मच गया है. पैर के कटे हुए हिस्से को अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस के मुताबिक पैर को क्रूरतापूर्वक काटा गय. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. घायल की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.
तरनतारन में सिख ग्रंथी का पैर धारदार हथियारों से काटकर अलग किए जाने की घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गुरमीत चौहान ने कहा कि 32 वर्षीय सुखचैन सिंह पर बीती रात को खदूर साहिब कस्बे में हमला किया गया. हमलावर घटना के बाद भागने में सफल रहे. चौहान ने कहा कि ग्रंथी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां चिकित्सकों ने उनकी दो सर्जरी की हैं. सर्जरी के बाद सुखचैन सिंह की हालत खतरे से बाहर है. सुखचैन सिंह बन्निया गांव स्थित एक गुरुद्वारे में ग्रंथी के रूप में कार्यरत थे.
मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर एसएसपी ने कहा, ‘‘उनके पैर को क्रूरतापूर्वक काटकर अलग कर दिया. उनके हाथों की अंगुलियों पर भी चोट के गहरे निशान हैं. बदमाशों ने पैर के जिस हिस्से को काटकर अलग किया वह अभी तक नहीं मिला है.’’ पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया है. एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं, इस घटना को लेकर गांव के लोगों में भी काफी गुस्सा देखा गया है.
Success Story : कौन हैं IPS गुरप्रीत भुल्लर, जिनके पास है 152 करोड़ की संपत्ति
पंजाब में भगवंत मान सरकार का अनोखा आदेश, गर्मी की छुट्टियों में छात्र रोजाना स
नहर में सिक्के ढूंढने उतरे गोताखोरों की मिली कारतूसों की बोरी, मचा हड़कंप
स्वर्ण मंदिर के आसपास बम होने की अफवाह से हड़कंप, 3 बच्चों सहित 4 अरेस्ट
.
Tags: Amritsar news, Punjab Crime News, Punjab news, Punjab Police