लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / राजस्थान /

पांच दिन से घर में बंद मां-बेटे की हालत देखकर पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन, पड़ोसी भी सन्‍न, वीभत्‍स है मामला

पांच दिन से घर में बंद मां-बेटे की हालत देखकर पुलिस के पैरों तले खिसकी जमीन, पड़ोसी भी सन्‍न, वीभत्‍स है मामला

Barmer News: मां-बेटे का शव 4 से 5 दिन पुराना होने का अनुमान है. बदबू के चलते अंदर घुसना तक मुश्किल हो गया था. मृतक जगदेव सिंह के पिता भंवर सिंह का काफी समय पहले देहांत हो गया था. जगदेव सिंह की एक बहन है, जिनकी कुसीप में शादी हो रखी है. जगदेव कृषि कार्य के साथ पशुपालन कर दूध बेचते थे. कुछ दिनों से मवेशियों के बाहर न निकलने पर लोगों को संदेह हुआ था.

एक ही घर में 2 शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

एक ही घर में 2 शव होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

बाड़मेर. राजस्‍थान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक ही घर में एक ही बिस्‍तर पर मां-बेटे मृत पाए गए. दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों को संदेह हुआ. स्‍थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को बरामद किया. यह देखकर पुलिस और पड़ोसी दोनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. दोनों ने आत्‍महत्‍या की या फिर उनकी हत्‍या की गई, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है. मां-बेटे का शव एक साथ बरामद होने से पुलिस भी पशोपेश में है. दोनों की मौत की वजहों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, बाड़मेर जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के मवड़ी गांव में एक घर में 4-5 दिन पुराने दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. मवड़ी गांव के खेत में बने मकान में मां के साथ बेटा रहता था. दोनों का पिछले 4-5 दिन से घर के बाहर कोई हलचल नहीं दिखी तो परिजन घर पहुंचे. वहां तेज बदबू आ रही थी. इसके तुरंत बाद सिवाना थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस के पांवों तले जमीन खिसक गई, जब उन्‍हें मां और बेटे का शव बिस्तर पर पड़ा मिला. पुलिस के उच्‍चाधिकारियों को इसकी सूचना दी गई और मौके पर FSL की टीम को बुलाया गया.

​हेरोइन की डिलीवरी लेने आए युवक से पूछताछ में बड़ा खुलासा, सामने आया ये कनेक्‍शन

इसी घर से मां और बेटे का शव बरामद किया गया. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

घर में अकेले रहते थे मां-बेटा
मां-बेटे का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. मृतक की पहचान जगदेव सिंह (45) पुत्र भंवर सिंह के तौर पर की गई. वहीं, दूसरे शव की पहचान 75 वर्षीय रूप कंवर पत्नी भंवर सिंह के तौर पर हुई है. जगदेव सिंह अविवाहित थे और रूप कंवर सिंह उनकी मां थीं. दोनों घर में अकेले रहते थे. घटना को गंभीरता से लेते हुए सिवाना थानाधिकार नाथू सिंह चारण जाब्ता लेकर मौके पर पहुंचे. सूचना पर बालोतरा डीएसपी नीरज शर्मा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. यह हत्‍या का मामला है या फिर आत्‍महत्‍या है, पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

क्षत-विक्षत शव
मां-बेटे का शव 4 से 5 दिन पुराना होने का अनुमान है. बदबू के चलते अंदर घुसना तक मुश्किल हो गया था. मृतक जगदेव सिंह के पिता भंवर सिंह का काफी समय पहले देहांत हो गया था. जगदेव सिंह की एक बहन है, जिनकी कुसीप में शादी हो रखी है. जगदेव कृषि कार्य के साथ पशुपालन कर दूध बेचते थे. इनके पास दर्जन भर भैंसे एवं बकरियां हैं. मवेशियों से दूध निकालने बाद उन्‍हें खेतों में घास खाने के लिए छोड़ दिया जाता था. पड़ोसियों का कहना है कि कुछ दिनों से मवेशी खेत में नहीं दिखे थे. इसके बाद पड़ोसियों ने इनके रिश्‍तेदारों को फोन किया, तब जाकर असलियत का पता चला.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Barmer news, Crime News, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : February 09, 2023, 07:12 IST