लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / राजस्थान /

अजब संयोग: छोटे भाई की मौत पर घर पहुंचे बड़े भाई ने भी तोड़ा दम, कोहराम मचा, ग्रामीण आए सकते में

अजब संयोग: छोटे भाई की मौत पर घर पहुंचे बड़े भाई ने भी तोड़ा दम, कोहराम मचा, ग्रामीण आए सकते में

Barmer Shocking News: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना इलाके में एक परिवार में हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. यहां दो सगे भाइयों की मौत के बीच अजीब संयाेग देखने को मिला है. सिणधरी के सारणों का तला गांव में छोटे भाई की मौत पर घर पहुंचे बड़े भाई की भी मौत हो गई. एक साथ दो सगे जवान भाइयों की मौत हो जाने से परिवार मेंं कोहराम मच गया. वहीं गांव में मातम पसर गया. पढ़ें कहां और कैसे हुआ ये दर्दनाक हादसा.

ग्रामीणों के अनुसार छोटे भाई ने बड़े भाई से कहा था आप पढ़ो खर्चा मैं उठाऊंगा.

ग्रामीणों के अनुसार छोटे भाई ने बड़े भाई से कहा था आप पढ़ो खर्चा मैं उठाऊंगा.

हाइलाइट्स

बाड़मेर की सिणधरी थाना इलाके की घटना
छोटा भाई छत से गिरा तो बड़ा भाई कुएं में गिरा
दोनों भाइयों का एक ही चिता पर किया गया अंतिम संस्कार

बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान की सीमा पर स्थित पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी इलाके में एक अजीब संयोग (Strange Coincidence) सामने आया है. यह ऐसा संयोग था जिसने हर किसी को हिलाकर रख दिया. सीमावर्ती इस जिले के एक गांव में छोटे भाई की मौत पर घर पहुंचे उसके सगे बड़े भाई की भी मौत हो गई. एक के बाद एक लगातार दो जवान बेटों की मौत हो जाने से उनके घर में कोहराम मच गया. बाद में घर से दोनों भाइयों की एक साथ अर्थियां उठीं तो वहां मौजूद एक शख्स की आंखों से आंसू बह निकले. लोगों को समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे परिजनों का ढांढस बंधाया जाए. बाद में दोनों भाइयों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया तो लोग गमगीन हो गए .

जानकारी के अनुसार सिणधरी इलाके के सारणों का तला निवासी बाबूसिंह के चार बेटे हैं. इसमें से दो सोहनसिंह और सुमेर सिंह थे. सुमेर सिंह (26) सूरत में काम करता था. बीते मंगलवार को वह सूरत में छत पर खड़ा होकर फोन पर बात कर रहा था. संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गया. लोगों ने उसे हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान मंगलवार रात उसने दम तोड़ दिया. बुधवार को उसके शव को गांव सिणधरी सारणों का तला लाया गया.

बाड़मेर के लोग सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों को श्रद्धाजंलि दे रहे हैं.

बड़ा ​​​​​सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम की तैयारी कर रहा था
सुमेर सिंह का बड़ा भाई सोहन सिंह (28) जयपुर में ​​​​​​सैकेंड ग्रेड टीचर भर्ती एग्जाम की तैयारी कर रहा था. पिता की तबीयत का बहाना बनाकर परिवार ने उसे घर पर बुलाया. गुरुवार सुबह सोहन सिंह घर से 100 मीटर दूर टांके से पानी लेने के लिए गया. इस दौरान वह टांके में गिर गया. घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग उसे ढूंढते हुए टांके पर पहुंचे. उसका शव टांके में पड़ा था. आसपास के लोगों और परिजनों ने शव को बाहर निकाला.

दो हादसे के बाद पूरे घर में मातम छाया हुआ है
गम में डूबे परिजनों को जैसे ही पता चला कि सोहन की भी मौत हो गई तो वहां जबर्दस्त कोहराम मच गया. ग्रामीणों और रिश्तेदारों से परिजनों को संभालते नहीं बन रहा था. एक के बाद दो हादसे के बाद पूरे घर में मातम छाया हुआ है. परिवार में भाइयों और माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण और रिश्तेदार मृतकों के परिजनों को संभालने में जुटे हैं.

छोटे ने बड़े भाई से कहा था आप पढ़ो खर्चा मैं उठाऊंगा
गांव के पोकरराम ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच में अच्छी बनती थी. दोनों ने पढ़ाई साथ में की थी. सुमेर सिंह पढ़ाई में कमजोर था. उसने सोहन सिंह को कहा था आप पढ़- लिखकर कुछ बन जाओ. खर्चा मैं मेहनत करके दूंगा. सिणधरी थाना अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मौत के बाद ऐसा बताया गया कि दोनों जुड़वां है. जब परिवार वालों से पूछा तो उन्होंने बताया कि जुड़वां नहीं है.

पैर फिसलने से टांके में गिरने से मौत की रिपोर्ट दी
थानाधिकारी के मुताबिक सोहन सिंह की पैर फिसलने से टांके में गिरने से मौत की रिपोर्ट दी गई है. मौका स्थल पर जाकर जांच करेंगे. उसके बाद ही पता चल पाएगा की मौत कैसे हुई. पुलिस की अब तक की जांच में सामने आया है कि सोहनसिंह को भाई सुमेरसिंह की मौत की जानकारी थी.

.

Tags: Barmer news, Crime News, Rajasthan news, Shocking news

FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 15:17 IST
अधिक पढ़ें