भरतपुर में मिली पाकिस्तानी कनेक्शन वाली सिम, असम से पाकिस्तान और कश्मीर होते हुए यहां आई, बड़ा है खेल
Bharatpur News : भरतपुर के सीकरी इलाके से असम एसटीएफ की टीम ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है जिसके पास पाकिस्तान में एक्टिवेट रह चुकी सिम मिली है. यह सिम असम से फर्जी तरीके जारी की गई थी. इस सिम से कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं.
दीपक पुरी.

भरतपुर. असम की एसटीएफ ने भरतपुर की सीकरी इलाके के बेला गांव में दबिश देकर एक शख्स को पकड़ा है. उसके पास पाकिस्तान में चली हुई एक सिम बरामद की गई है. यह सिम असम के फर्जी पते से जारी हुई थी. उसके बाद यह कुछ समय पाकिस्तान में एक्टिव रही. फिर सिम बेला गांव लाई गई और यहां साइबर ठगी में काम ली जा रही थी. पकड़े गए शख्स का नाम सद्दीक है. वह बेला गांव का ही रहने वाला है. एसटीएफ उससे पूछताछ करने में जुटी है. यह पूरा मामला नेशनल सिक्योरिटी से जुड़ा हुआ है.
जानकारी के अनुसार गत 25 मार्च को असम की गुवाहाटी की स्पेशल टास्क फोर्स ने इनपुट के आधार पर सिम विक्रेता धुबरी जिले के सगुणमारी गांव निवासी जकरिया अहमद को पकड़ा था. उससे हुई पूछताछ और रजिस्टर के आधार पर उसके जरिये हजारों फर्जी सिम जारी करने की जानकारी मिली. इसमें एक सिम का पाकिस्तान में भी एक्टिव होना पाया गया. इस पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई. बाद में जांच में पता चला कि यह सिम वर्तमान में सीकरी क्षेत्र के गांव बेला में चल रही है.
बेला गांव में दबिश देकर सद्दीक को पकड़ा
इस पर एसटीएफ की टीम एसएसपी कल्याण कुमार पाठक के नेतृत्व में यहां पहुंची. उसने पुलिस अधिकारियों को पूरा मामला बताया. उसके बाद सीकरी पुलिस के साथ बेला गांव में दबिश देकर सद्दीक को पकड़ लिया गया. उसके पास वह सिम और पांच मोबाइल भी मिले. उनसे साइबर ठगी की जा रही थी. वहीं करोड़ों रुपये का ट्रांजेक्शन होना भी पाया गया. पुलिस आरोपी को पकड़कर सीकरी ले आई. उसके पास मिले मोबाइल और सिमों को जब्त कर लिया गया है.
सिम से साइबर ठगी कर रहा था
सूत्रों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कश्मीर से यह सिम लेकर आया था. यहां उससे साइबर ठगी कर रहा था. इस सिम के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपी को असम पुलिस अपने साथ ले गई और इसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. सूत्रों के अनुसार असम एसटीएफ को बेला गांव से साइबर फ्रॉड का पैसा पाकिस्तान भेजने की जानकारी मिली है. पाक में चली सिम से ही पैसों का ट्रांजक्शन पाकिस्तान हुआ है.
बेला में 3 दर्जन से अधिक सिम असम के फर्जी पते से चल रही है
हालांकि असम एटीएफ के अधिकारी इस मामले में पूरी तरह से कुछ भी बताने से बचते नजर आए. इसके अलावा असम एसटीएफ ने देश की दस जगहों पर छापेमारी की है. इसमें नूंह और हैदराबाद सहित दक्षिण के कुछ शहर शामिल हैं. पकड़े गए सिम विक्रेता से कई अहम जानकारी मिली है. बेला से पकड़े गए व्यक्ति से मिले मोबाइलों से करीब 15 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का पता चला है. बेला में 3 दर्जन से अधिक सिम असम के फर्जी पते से चलना बताया गया है. उनकी लोकेशन निकाली जा रही है.

