रिपोर्ट – रवि पायक
भीलवाड़ा. ‘संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे’ यह स्लोगन तो आपने बहुत बार सुना होगा, लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा में एक शख्स ऐसा भी है, जो अंडे की ऑमलेट की अलग-अलग वैरायटी की वजह से खास पहचान रखते हैं. यही नहीं, वह भीलवाड़ा शहर में ऑमलेट अंकल से फेमस हैं. ऑमलेट अंकल कई प्रकार के अंडे की डिश बनाना जानते हैं, जिनमें अंडे की पाव भाजी, अंडा मंचूरियन, तंदूरी अंडा, अंडे का सैंडविच आदि शामिल हैं. वह भीलवाड़ा वासियों को अंडे का अलग अंदाज में लाजवाब स्वाद लगातार दे रहे हैं. यही नहीं, ऑमलेट अंकल की कोरोना में दुकान बंद हो गई थी, लेकिन उन्होंने फिरे इसे पहचान दिलाई है. इसके साथ वह अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं.
ऑमलेट अंकल ने न्यूज़ 18 को बताया कि जैसे-जैसे मुझे ग्राहक बताता रहता है वैसे-वैसे उसकी फरमाइश के हिसाब से ऑमलेट डिश बनाता रहता हूं. इसके अलावा मैं भी प्रयोग करता रहता हूं, जो कि लोगों को पसंद आता है. इसी वजह से मेरे पास आज कई वैरायटी की ऑमलेट मौजूद हैं.
चूरू-रतनगढ़ ट्रैक का होगा दोहरीकरण, 422 करोड़ रुपए बजट पास, जिले से गुजरेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
30 Minute 33 District | 30 मिनट में Rajasthan के 33 जिलों की बड़ी खबरें | Nonstop News | Latest News
राजस्थान: खुशियों को लगा ग्रहण, लगन टीका समारोह में किए हर्ष फायर, गाेली लगने से 2 परिजनों की मौत
राजस्थान की एक ऐसी अनोखी प्रतियोगिता, यहां आयोजित होती है भैंसे और ऊंट की रेस, जानिए इसके क्या हैं नियम
Rajasthan Super 100 | Top News Headlines | Aaj Ki Taaza Khabrein | Top Hindi News | Rajasthan News
DAUSA Education News : बच्चे कैसे करें पढ़ाई, जब 19 में से 10 शिक्षकों के पद खाली
Turkey Earthquake : तुर्की भूकंप की 10 बड़ी खबरें| Latest World News | Speed News | Hindi News
CM Gehlot | क्या 'Right To Health' पर तकरार खत्म ?, प्रवर समिति की बैठक में बनेगी बात! | Latest News
Bullet 100 | देखिए Rajasthan की अब तक की बड़ी खबरें | Top News | Non Stop News | News18 Rajasthan
Breaking News: तुर्की में आए Earthquake पर PM मोदी ने ट्वीट कर जताया दुख, जनहानि से दुखी हूं..| News
Big Breaking News | देखिए शाम की बड़ी खबरें | Breaking News | IT Raid in Jaipur | News18 Rajasthan
जानें कैसे पड़ा ऑमलेट अंकल नाम
ऑमलेट अंकल का असली नाम हरीश है. उनका कहना है कि मुझे बचपन से ही ऑमलेट बनाने का बहुत शौक है. धीरे-धीरे मैंने इस शौक को अपना काम बना लिया. आज के समय में मेरा शौक ऑमलेट बनाने के साथ लोगों को खिलाने का भी हो गया है. जब मेरे पास छोटे बच्चे आते हैं और वह कह नहीं पाते कि मुझे किस तरह का ऑमलेट खाना है, तब मैं उनके मन को समझकर उनके बताए अनुसार ऑमलेट बना देता हूं. कभी-कभी तो मेरा ऑमलेट उन्हें इतना पसंद आता है कि बच्चे मुझे ऑमलेट अंकल के नाम से बुलाने लगे और आज छोटा हो या बड़ा कोई भी ग्राहक मेरी दुकान पर आता है तो वह मुझे ऑमलेट अंकल ही बोलता है. मैं कई तरह से ऑमलेट बनता सकता हूं. साथ ही बताया कि लव्वादार ऑमलेट , चीज ऑमलेट , मखानी ऑमलेट , मलाई ऑमलेट, गोल्डन ऑमलेट , करी मसाला ऑमलेट ,स्पेशल ऑमलेट ,जम्बो ऑमलेट ,तन्दूरी ऑमलेट , अंडे की मंचूरियन , तंदूरी अंडा, अंडे का सैंडविच आदि खास हैं. जबकि मेरे यहां 60 से लेकर 500 रुपये तक के ऑमलेट मिलते हैं.
अंकल ऑमलेट का यह भी कहना है कि मैं खाली समय में ऑमलेट को लेकर प्रयोग करता रहता हूं और नए-नए प्रकार के ऑमलेट बनाता हूं और फिर परफेक्ट होने पर अपने ग्राहकों को खिलाता हूं. यदि वह ऑमलेट उन्हें पसंद आ जाता है तो मेरी लिस्ट में जुड़ जाता है. वहीं, ऑमलेट का स्वाद लेने आए राहुल ने कहा कि मैं भी तो कई सालों से यहां पर ऑमलेट खाने का आ रहा हूं. मेरा मानना यह है कि भीलवाड़ा में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसने ऑमलेट अंकल की दुकान का स्वाद न चखा हो. ऑमलेट का स्वाद बेहद लाजवाब है.
कोरोना कॉल में दुकान बंद हुई, लेकिन…
ऑमलेट अंकल कहते हैं कि मैंने अपने काम की शुरुआत एक छोटे से बिजनेस से की थी और धीरे-धीरे मैंने एक रेस्टोरेंट भी खोला. मगर कोरोना वायरस की मार से मैं भी अछूता नहीं रहा और कोरोना काल में मेरा धंधा पूरी तरह से बंद हो गया. मगर फिर भी मैंने हिम्मत नहीं हारी और दोबारा छोटे स्तर पर ऑमलेट का काम शुरू किया. आज के समय में मेरे पास 4 लोग काम करते हैं और उन्हें में पूरी सैलरी भी देता हूं. इसके साथ ही मैं इनको सिखाता भी हूं कि किस प्रकार ग्राहक को खुश करना है और ऑमलेट बनानी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhilwara news, Egg Price in India, Food business, Street Food