लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / राजस्थान /

भीलवाड़ा में हरी मिर्च की मांग बढ़ी, रोजाना 3 से 4 क्विंटल की हो रही खरीद, जानें क्यों?

भीलवाड़ा में हरी मिर्च की मांग बढ़ी, रोजाना 3 से 4 क्विंटल की हो रही खरीद, जानें क्यों?

भीलवाड़ा शहर की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी सहित अन्य मंडियों में मिर्च 25 से 50 रुपये  प्रति किलो के भाव से मिल रही है. सर्दियों में मिर्च का आचार बनाने के लिए लोग जमकर मोटी हरी व लाल मिर्च की खरीरदारी करते हैं

रिपोर्ट: रवि पायकभीलवाड़ा. भीलवाड़ा अपने खास जायको और तीखे मसालों के लिए पूरे प्रदेश में प्रसिद्ध है. वैसे तो यहां की थाली में तरह—तरह के जायके सजते हैं. लेकिन, सर्दी के दिनों में भीलवाड़ा के हर घर की थाली बिना मिर्च के आचार के अधूरी रहती है. यहां सभी घरों में मोटी हरी व लाल मिर्च का आचार डाला जाता है, जो कई माह तक खराब नहीं होता. तेल व राई में डाले जाने वाला यह आचार भोजन की थाली के टेस्ट को दोगुना कर देता है. इन दिनों मिर्च का आचार डालने का मौसम चल रहा है. इसी वजह से अब शहर में मिर्च की डिमांड भी बढ़ गई है. डिमांड बढ़ने के साथ ही मंडियों में मोटी हरी व लाल मिर्च की आवक भी बढ़ गई हैत्र

इधर, डिमांड बढ़ने से हरी मिर्च से पिछले साल के मुकाबले इस बार व्यापारियों को मुनाफा भी अच्छा मुनाफा हो रहा है. शहर की मंडियों व दुकानों से रोजाना 3 से 4 क्विंटल मिर्च की बिक्री हो रही है. शहर की महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी सहित अन्य मंडियों में मिर्च 25 से 50 रुपयेप्रति किलो के भाव से मिल रही है. सब्जी मंडी में ठेला लगाने वाले कन्हैयासैनी कहते हैं कि डिमांड बढ़ने से लाल-हरी मिर्ची की आवक तेज हुई है. यह मोटी मिर्च विशेष रूप से आचार बनाने के लिए काम में ली जाती है.

8 महीनों तक भी खराब नही होता इस मिर्च के अचार
भीलवाड़ा के लोगों का कहना है​ कि कि इस मोटी मिर्च का आचार का 8-9 महीनों तक चलता है. इस मिर्च का आचार खाने में काफी गुणकारी व टेस्टी होती है. इन मिर्च को रोटियों के साथ कच्ची खाने में भी मजा आता है और आचार के लिए तो ये काफी अच्छी होती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bhilwara news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 07:55 IST