लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / राजस्थान /

Healthy Tips for Ramadan : रोजा खोलते समय खान-पान का रखें विशेष ध्यान, जानें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

Healthy Tips for Ramadan : रोजा खोलते समय खान-पान का रखें विशेष ध्यान, जानें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

Tips for Healthy Ramadan Fasting: इफ्तार के समय किए जाने वाले भोजन में ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो चीजें आसानी से पच जाएं और दिन भर शरीर में पानी की जरूरी मात्रा बनी रहे. डिहाइड्रेशन ज्यादा गर्मी और दिनभर पानी न पीने की वजह से हो सकता है.

रवि पायकभीलवाड़ा. रमजान माह की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान रोजेदारों को जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. ताकि उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव न पड़ सके. रोजेदार पूरे दिन बिना पानी पिए रोजा रखते हैं. मौसम के अनुसार रोजेदार कुछ बातों का ध्यान रखें तो डिहाईड्रेशन, उल्टी –दस्त और स्ट्रोक जैसी समस्याओं से बचाव कर सकते हैं.

भीलवाड़ा के डिप्टी सीएमचओ डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि रोजा शाम को इफ्तार (Iftar) के साथ खोला जाता है. दिनभर कुछ भी खाया या पिया नहीं जाता है. लंबे समय तक पानी न पीने से ज्यादातर डिहाइड्रेशन, चक्कर आना, गैस, उल्टी की दिक्कत हो सकती है. ऐसे में इफ्तार के समय किए जाने वाले भोजन में ऐसी चीजों का सेवन करना चाहिए जो चीजें आसानी से पच जाएं और दिन भर शरीर में पानी की जरूरी मात्रा बनी रहे.

डिहाइड्रेशन ज्यादा गर्मी और दिनभर पानी न पीने की वजह से हो सकता है. ऐसे में जब भी आप कुछ खाएं-पीएं तो ऐसी चीजों को जरूर खाएं जिससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके.

रोजेदार इन बातों का रखें ध्यान

:- सहरी या इफ्तार (Sehri Or Iftar) में हमेशा कम तली हुई चीजें ही खाएं क्योंकि ऐसी चीजों को खाने से प्यास लगने की संभावना बढ़ जाती है.

:- सहरी में प्रोटीन और फाइबर (Protein and Fiber) वाली चीजें ज्यादा लें. मल्टीग्रेन रोटी, छिलके सहित फल, अंडे, पनीर, चिकन आदि खा सकते हैं. वैसे कई घंटों तक खाली पेट रहने के कारण गैस की समस्या ज्यादा होती है इसलिए शाकाहारी भोजन का प्रयोग ज्यादा करना चाहिए.

:- फाइबर युक्त भोजन प्यास से बचाता है और लंबे समय तक पेट भरा रहता है. इसीलिए ज्यादा से ज्यादा हरी पत्तेदार सब्जी और सलाद का सेवन करना चाहिए. जिसमें खीरा, ककड़ी, तरबूज, संतरा, अंगूर खाया जा सकता है. इन फलों में पानी और फाइबर की मात्रा अधिक होती है.

:- सहरी के दौरान कैफीन वाली चीजें लेने से बचें. चाय या कॉफी शरीर का पानी सोख लेती हैं और इससे बार-बार प्यास लग सकती है. चाय – कॉफी की जगह ज्यादा नींबू पानी और जूस का सेवन कर सकते हैं.

:- इफ्तार की शुरुआत बहुत ही हल्की चीजों जैसे खजूर, शिकंजी या सूप से करें. तुरंत ही ज्यादा तेल वाली चीजें न लें क्योंकि इससे एसिडीटी, उल्टी या पेट दर्द हो सकता है.

:- धूप में रखें ध्यान- जरूरी न हो तो सुबह दस बजे से शाम पांच बजे के बीच बाहर न निकलें. धूप (Sunlight) में निकलते वक्त शरीर को ढककर रखें.

:- नींद जरूरी है- रोजा रखने के दौरान नींद (Sleep) बहुत जरूरी, इसलिए पर्याप्त नींद लें. सुबह सहरी के कारण नींद पूरी नहीं होती है तो दिन में आराम जरूर करें.

:- न छोड़ें एक्सरसाइज- प्रतिदिन व्यायाम (Exercise) करें. कुछ लोग व्रत या रोजा रहने के दौरान टहलना-घूमना या व्यायाम करना बंद कर देते हैं. लेकिन इस दौरान 15-20 मिनट किए गए व्यायाम से तनाव नहीं होता है.

.

Tags: Bhilwara news, Health tips, Rajasthan news, Ramadan, Ramzan

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 09:27 IST
अधिक पढ़ें