जयपुर. योग गुरु बाबा रामदेव (Yoga guru baba ramdev) ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की पैरवी की है. बाबा रामदेव ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention of ABVP) में शुक्रवार को इस मांग को उठाया. रामदेव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत को आर्थिक आध्यात्मिक रूप से समृद्ध करना है. भारत में पैदा होकर साम्यवादी सोसलिज्म की बात करते हैं. वे बौद्धिक दिवालिया के शिकार हैं. बाबा ने कहा कि कम्युनिस्टों को चीन और उत्तर कोरिया चले जाना चाहिए.
बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में कभी जाति के आधार पर भेद नहीं किया गया. कभी स्त्री पुरुष में कभी भेद नहीं किया गया. बाबा रामदेव ने कहा कि शौर्य और वीरता कूट कूटकर भरी होनी चाहिए. कभी बड़ा बनने का नहीं बल्कि बड़ा करने का सोचना चाहिए. उन्होंने एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को सफलता का मूलमंत्र देते हुए कहा कि सफलता का सबसे बड़ा सूत्र समयबद्ध काम करना है.
भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे यह जिम्मेदारी लें
बाबा रामदेव ने कहा कि आगे 5 लाख करोड़ का आर्थिक साम्रज्य खड़ा करना है. भगवान के विधान का कभी अतिक्रमण नहीं करना चाहिए. संविधान में श्रद्धा रखना जरुरी है. कभी ऐसा काम नहीं करना जिससे आपको आत्मग्लानि हो. उन्होंने कहा कि भारत पूरे विश्व का नेतृत्व करे यह जिम्मेदारी लेने की क्षमता केवल एबीवीपी में है. मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम तथा श्री कृष्ण से हम भारतवासियों का खून का रिश्ता है. हम ऋषि मुनियों, ज्ञानी, विद्वानजनों और महान पराक्रमी जनों की संतानें हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव: सरहदी बीकाणा संभाग में पानी का मुद्दा भी करता है प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला
Rajasthan : फसल खराब मामले पर CM Ashok Gehlot ने राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश
भीलवाड़ा में हरी मिर्च की मांग बढ़ी, रोजाना 3 से 4 क्विंटल की हो रही खरीद, जानें क्यों?
20 Minutes 20 Khabar | 20 मिनट में 20 अहम खबरें | Speed News | Top Headlines | News18 Rajasthan
Pali : दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, भीषण आग में ट्रक चालक जिंदा जला | Braking News
Pakistan: माँ का छलका दर्द,कहा 'क्या बच्चों को मार दूं ?' | Karachi | Economy | Latest News | Shorts
Amazing Couple: इंस्टाग्राम पर मुंह दिखाई, फिर चटपट सगाई; अब शादी के बंधन में बंधा यह अनोखा कपल
PM Modi in Bhilwara: दानपात्र में पीएम ने लिफाफे में क्या डाला? चर्चा यह भी कि क्या अब राष्ट्रपति आएंगी!
Bharatpur News: अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से हुए खराबे का बीमा क्लेम हेतु कृषक 72 घण्टे में करें शिकायत
Education News: राजस्थान में सबसे अधिक विश्वविद्यालय, UP में सबसे अधिक कॉलेज, देखें पूरी रिपोर्ट
करौली: यहां 500 साल पुरानी परंपरा का अब भी निर्वहन करते हैं लोग
वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल के लिए कार्य करें
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को वोकल फॉर लोकल और लोकल फॉर ग्लोबल के कार्य को करने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाना होगा. युवा शक्ति ही यह कार्य कर सकती हैं. एबीवीपी का यह तीन दिवसीय अधिवेशन रविवार तक चलेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजशरण शाही राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने मुख्य अतिथि बाबा रामदेव का स्वागत किया. सम्मेलन में देशभर से एबीवीपी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जुटे हैं.
(इनपुट-लवली वाधवा)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP), Baba ramdev, Jaipur news, Population Control Bill, Rajasthan news