जयपुर. राजस्थान के थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों (Rajasthan 3rd Grade Teacher Transfer Policy) के लेकर अच्छी खबर है. शिक्षा विभाग में बहुप्रतीक्षित तबादला नीति को लेकर कवायद शुरू हो चुकी हैं. विभाग ने तबादला नीति का लगभग प्रारूप फाइनल कर लिया है. यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी महीनों में तबादला नीति के साथ शिक्षकों के मनचाहे तबादले किए जा सकते हैं. शिक्षा विभाग में तबादला नीति को लेकर जब शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला से न्यूज18 राजस्थान ने सवाल किया तो उनका साफ कहना था कि तबादला नीति पर कवायद शुरू की जा चुकी है. साथ ही तबादला नीति का प्रारूप भी तैयार कर लिया गया है जिस पर आने वाले दिनों में कवायद पूरी कर ली जाएगी. इसके बाद तबादला सूचियां भी जारी हो सकेगी.
प्रदेश में शिक्षा विभाग ने प्रबोधकों और थर्ड ग्रेड टीचर्स ने पांच महीने पहले तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे. विभाग ने इन ट्रांसफर्स के लिए शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन करने को कहा था जिसमें पूरे प्रदेश से 85 हजार से ज्यादा आवेदन किए. इसके साथ ही टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र में लगे शिक्षकों से विकल्प पत्र भी भरवाए गए. बावजूद इसके इतने वक्त बाद में भी तबादला सूची का शिक्षकों को इंतजार रहा. इसे लेकर पहले सड़कों पर भी शिक्षक आंदोलन कर चुके थे. इन दिनों उनकी यह मांग सोशल मीडिया पर भी जोर पकड़ रही है. बरसो से दूर-दराज क्षेत्रों में लगे शिक्षकों को उनके गृह जिलों में जाने का इंतजार है.
आवेदन करने के बाद शिक्षक वर्ग में आस जागी थी कि सरकार अब उनकी सुनवाई कर उन्हें अपने घर के निकट सेवा का अवसर दे सकती हैं लेकिन विभाग में वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता, एचएम, प्रधानाचार्य सभी के तबादले कर दिए लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को केवल इंतजार हाथ लगा. अब हर वर्ग के शिक्षकों की तमन्ना है कि रीट शिक्षक भर्ती से नए शिक्षकों के पद स्थापन से पहले बरसों से लगे शिक्षकों के तबादले कर दिए जाएं. बरसों से बाट जोह रहे शिक्षकों का इंतजार भी खत्म हो सके. अगर रीट भर्ती तबादला सूची जारी होने से पहले पूरी हो जाएगी तो अधिकाश रिक्त स्थान भर जाएंगे जिससे घर के नजदीक जाने वाले शिक्षकों का तबादला नहीं हो पाएगा और उनकी वर्षो की तमन्ना दिल में ही रह जाएगी.
जन्मदिन विशेष : गायत्री देवी इतनी सुंदर थीं कि मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती थी
बिहार में भीषण सड़क हादसा, कश्मीर जा रहे राजस्थान के 8 मजदूरों की दर्दनाक मौत
RBSE 12th Result: कब आएगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, आज बताएगा बोर्ड
REET 2022: रीट परीक्षा के लिए दोपहर 12 बजे तक करें आवेदन, 23 जुलाई से होंगे एग्जाम
चाचा ने भतीजे को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, शव को सड़क पर फेंका, चाची से थे गलत संबंध
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट: मौसम फिर बिगाड़ेगा शेड्यूल, यात्रियों की बढ़ेंगी मुसीबतें, यह है बड़ी वजह
राजस्थान मौसम अलर्ट: आज फिर बदलेगा मौसम, 1-2 जगह ओलावृष्टि के आसार, पढ़ें आगे 2 दिन कहां क्या होगा
RPSC Recruitment 2022 : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापकों की 417 वैकेंसी, आज से करें आवेदन, जानें योग्यता
हनीट्रैप: पाक हसीना के जाल में फंसा सेना का जवान अब 2 दिन के रिमांड पर, यूं फंसाया था
शादी के 20 दिन बाद दुल्हन ने खोला बड़ा राज़, सुनकर पति आया सदमे में, सीधा पहुंचा पुलिस के पास
जन्मदिन गायत्रीदेवी : क्या स्कूल के जमाने से शुरू हुई थी राजमाता और इंदिरा की रंजिश
यूं तो शिक्षा विभाग में बाकी सभी कैडर के तबादले बिना नीति के ही किए गए हैं. एक दिशा-निर्देश के साथ तबादलों को अंजाम दिया गया है लेकिन संख्या में ज्यादा होने से शिक्षा विभाग के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादला करना माथा-पच्ची का काम होता है. ऐसे में शिक्षक भी एक नीति के जरिए स्वस्थ तबादला नीति के पक्ष में हैं.
बहरहाल, शिक्षकों को उम्मीद है कि विभाग जल्द तबादला नीति को अंजाम दें ताकि बरसों से सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने परिजनों से अलग रह रहे शिक्षकों के उनके घर का निकट मिल सके. वहीं, देखना अब यही है कि शिक्षा विभाग इस तबदला नीति को कितनी जल्दी अमल में लाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Rajasthan news