जयपुर. राजस्थान बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) सोमवार को पदभार संभालेंगे. बीजेपी कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. जयपुर स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय के बाहर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. बीजेपी कार्यालय के बाहर उत्साहित नेताओं और कार्यकर्ताओं के होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टरों की बाढ़ आ गई है. पार्टी कार्यालय के बाहर की सबसे बड़ी तस्वीर पर सतीश पूनिया की जगह सीपी जोशी ने ले ली है. पूर्व मुख्यमंत्री होने के कारण वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पोस्टरों में बरकरार हैं. लेकिन वे सोमवार को दतिया में होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ पाएंगी.
वसुंधरा राजे हर साल दतिया की पीतांबरा शक्ति पीठ में ही नवरात्र करती हैं. राजे पीठ का प्रबंधन भी संभालती आई हैं. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने राजे के नहीं आने का कारण बताते हुए कहा कि उनका पूर्व निर्धारत कार्यक्रम है. इसलिए वो नहीं आ पा रही हैं. प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के दौर की नई बीजेपी उनके स्वागत में पलक पांवड़े बिछाएगी. शाहजहांपुर बॉर्डर से लेकर प्रदेश कार्यालय तक सीपी जोशी के भव्य स्वागत की तैयारी की गई है.
पोस्टर में पूनिया की जगह ली सीपी ने वसुंधरा राजे बरकरार
बीजेपी ने चुनावी साल में सीपी जोशी जैसा करिश्माई नेतृत्व ढूंढा है. इसके साथ ही पार्टी ने उनके जरिए मेवाड़ में गुलाबचंद कटारिया की भरपाई करने की कोशिश भी की है. पार्टी चुनावी साल में युवाओं को साथ लेकर चुनावी चुनौती को पार करना चाहती है. इसलिए 47 साल की उम्र में ही सीपी जोशी की प्रदेशाध्यक्ष पद पर ताजपोशी हो रही है. सीपी जोशी का शाहजहांपुर बॉर्डर से भव्य स्वागत किया जाएगा. उसके बाद स्वागत समारोह का सिलसिला बहरोड़, कोटपूतली, पावटा, शाहपुरा, मनोहरपुर, चंदवाजी और कुंडा तक चलेगा. जयपुर शहर में युवा मोर्चा कार्यकर्ता नए अध्यक्ष के स्वागत में मोटरसाइकिल रैली निकालेगा.
Vasundhara Raje Vs Satish Poonia: किसने दिखाई ज्यादा ताकत, BJP में क्या बने नए समीकरण, जानें सबकुछ
सामने आया प्रदेश बीजेपी का एजेंडा
सीपी पदभार संभालते ही अपने अंदाज में पार्टी की मजबूती पर फोकस करेंगे. 6 अप्रेल को राजस्थान के 1126 मंडलों में बीजेपी एक साथ स्थापना दिवस मनाएगी. 14 अप्रेल को बीजेपी समरसता दिवस मनाकर सभी जाति धर्मों को साथ लेकर चलने का संकल्प लेगी. 30 अप्रेल को सभी शक्ति केंद्रों पर पीएम मोदी के मन की बात सुनाई जाएगी. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया है कि सीपी में गजब की नेतृत्व क्षमता है. पार्टी उनके नेतृत्व में गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
Rajasthan Politics: BJP ने संगठन को आंख दिखाने वालों के कतरे ‘पर’, जारी किया ये बड़ा फरमान, अब…
अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा सीपी जोशी को
सीपी जोशी के लिए चुनावी साल में प्रदेश अध्यक्ष का पद कांटों के ताज से कम नहीं है. गुटों में बंटी पार्टी को एकता के सूत्र में बांधने की उनके सामने कड़ी चुनौती है. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, किरोड़ीलाल मीना और ओम माथुर का उन्हें समर्थन है. लेकिन वसुंधरा राजे को फिलहाल पार्टी ने साइडलाइन कर रखा है. ऐसे में राजे का गुट उन्हें किस तरह समर्थन देता है या दूरी बनाता है इस पर सभी की निगाह रहेगी. उन्हें गहलोत सरकार की लोक लुभावनी योजनाओं में कमियां खामियां निकालकर सड़कों पर लड़ाई लड़नी होगी. सोमवार के उनके संबोधन पर सबकी निगाह टिकी होगी.
.
Tags: BJP, Jaipur news, Rajasthan bjp, Rajasthan news, Rajasthan Politics