जयपुर. राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की ओर से 19 नए जिले और 3 नए संभाग (Districts and Divisions) की घोषणा किए जाने के बाद अब जिलों के नाम पर गदर मचा हुआ है. कई कस्बों को जिला बनाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर आ गए हैं. धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं. रास्ते जाम करने के साथ ही सरकारी कार्यालयों को घेराव किया जा रहा है. सूरतगढ़, भीनमाल, सुजानगढ़ और गुढा समेत कई कस्बे आज बंद हैं. वहीं कई जगह पार्टी और पदों से इस्तीफों का दौर चल पड़ा है. वहीं जिन कस्बों को जिला बनाया गया है वहां जश्न का माहौल है.
सबसे ज्यादा बवाल चूरू जिले के सुजानगढ़ में मचा हुआ. सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग बरसों पुरानी है. यहां के लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को उम्मीद थी कि जब भी राजस्थान में नया जिला बनेगा तो सुजानगढ़ का नाम सबसे पहले आएगा. लेकिन सीएम गहलोत की ओर से हाल में की गई घोषणा में सुजानगढ़ को नया जिला नहीं बनाया गया है. इससे आक्रोशित लोग बीते तीन दिन से आंदोलन कर रहे हैं. सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर सोमवार को यहां तीसरे दिन भी हाईवे नंबर 58 जाम है. किशनगढ़ मेगा हाईवे पर गुलेरिया तिराहा लगातार दूसरे दिन से जाम है. हाईवे जाम होने के कारण यहां वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
सुजानगढ़ में आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में है आंदोलनकारी
आंदोनलकारी जिले की मांग को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ने के मूड में है. इसके लिए अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद की भी घोषणा की गई है. वहीं अब आंदोलन का दायरा सुजानगढ़ कस्बे से निकलकर गांवों में भी फैलने लगा है. बताया जा रहा है कि सोमवार से गांवों में भी सड़कें जाम की जा सकती है. आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर है. सोमवार को सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल और स्थानीय लोग सीएम गहलोत से मुलाकात करने के लिए जयपुर स्थित सीएमआ पहुंचे हैं.
अशोक गहलोत का मास्टर स्ट्रोक: एक तीर से साधे 22 निशाने, 60 सीटों पर आएगा असर! समझें पूरा गणित
सूरतगढ़ और भीनमाल भी हैं आज बंद
दूसरी तरफ श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर लोग सड़कों पर हैं. वहां भी आंदोलन चल रहा है. इसके तहत आज सूरतगढ़ बंद का आह्वान किया गया है. जिला बनाओ अभियान समिति के आह्वान पर सभी राजनीतिक, व्यापारिक और सामाजिक संगठनो ने बंद को अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही जालोर के भीनमाल को जिला बनाने की लेकर हजारों लोगों का विरोध प्रदर्शन जारी है. यह विरोध प्रदर्शन भीनमाल उपखंड कार्यालय के आगे किया जा रहा है. यहां भीनमाल, बागोड़ा, जसवंतपुरा और रानीवाड़ा 4 उपखंड क्षेत्रों के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भीनमाल बंद का आह्वान है.
सांभर लेक-फुलेरा और तिजारा में भी नाराजगी
जयपुर जिले में भी सांभरलेक-फुलेरा को जिला बनाने की मांग को लेकर सोमवार को तीसरे दिन सांभर बंद है. हजारों लोग एसडीएम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं. वहीं अलवर जिले में तिजारा को जिला नहीं बनाने से बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए विधायक संदीप यादव खासा नाराज हैं. विधायक संदीप यादव ने अपनी मांग को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने की चेतावनी दी है. तिजारा को जिला नहीं बनाने के विरोध में वे अपनी राजनीतिक नियुक्ति वाले पद से इस्तीफा दे चुके हैं.
बाड़मेर को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग
इससे इतर बाड़मेर को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर वहां भी आंदोलन तेज हो रखा है. इस मांग को लेकर बीजेपी ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है. बीजेपी ने कांग्रेस पर बाड़मेर के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है. टोंक जिले मालपुरा में भी इसे जिला बनाने की मांग पर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. झुंझुनूं जिले के गुढा को सीकर से तोड़कर नए जिले बनाए गए नीमकाथाना में मिलाने का विरोध किया जा रहा है. यहां भी विरोध स्वरूप आज गुढा को बंद रखा गया है. इलाके के करीब दो दर्जन गांवों को झुंझुनूं में ही रखने की मांग है.
मंत्रियों का दावा मसले को सुलझा लिया जाएगा
जिलों की मांग को लेकर किए जा रहे इन विरोध प्रदर्शनों के बीच गहलोत सरकार के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने दावा किया है कि जल्द ही इन मसलों को सुलझा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विवादित मामले अब हम जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी हैं. हम जनता की आशंकाओं को दूर करने का काम करेंगे. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा प्रदेश की जनता नए जिलों से खुश है. प्रदेश के जिन इलाकों में जनता नाराज है उनको समझाइश करने का काम किया जाएगा.
(इनपुट: अशोक शर्मा, श्याम बिश्नोई, हीरालाल सैन, सचिन कुमार, प्रेमदान देथा, राजेन्द्र शर्मा)
.
Tags: Alwar News, Ashok Gehlot Government, Churu news, Jaipur news, Rajasthan news, Sriganganagar news