जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) की गहमागहमी शुरू हो गई है. इस बीच कांग्रेस में नाराजगी के सुर मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. गहलोत सरकार के कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी (Hemaram Choudhary) ने कहा है कि कांग्रेस का कोई भी विधायक नाराज नहीं है. कांग्रेस हर हाल में 3 सीटें जीतेगी. डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा की नाराजगी के मामले पर हेमाराम चौधरी ने कहा कि वो नाराज नहीं है बल्कि उन्होंने केवल अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है.
मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में निर्दलीय और बीटीपी के साथ ही दूसरे सहयोगी दल भी कांग्रेस का साथ देंगे और 3 सीटें कांग्रेस के खाते में आएंगी. हेमाराम चौधरी ने कहा कि अभी भले ही इस बात पर कोई विश्वास नहीं करे लेकिन 10 जून को सभी यह बात मान जाएंगे. हेमाराम चौधरी पायलट खेमे से आते हैं और पिछले साल उन्होंने भी विधायक पद से इस्तीफा देकर सियासी बखेड़ा खड़ा कर दिया था. अब हेमाराम चौधरी किसी के भी नाराज नहीं होने की बात कह रहे हैं.
कांग्रेस अगले 3-4 दिन में टिकटों का ऐलान कर देगी
मंत्री हेमाराम ने कहा की भारतीय ट्राइबल पार्टी से कांग्रेस का तालमेल पहले भी अच्छा था और अब भी है. वहीं बाड़ेबंदी पर हेमाराम चौधरी कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो बाड़ेबंदी भी की जाएगी. उधर टिकट के लिए कांग्रेस के कई नेताओं ने दिल्ली में डेरा डाल रखा है और लॉबिंग का सिलसिला शुरू हो गया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अगले 3-4 दिन में टिकटों का ऐलान कर देगी.
अब स्वीडन में पलेगा नागौर का अनाथ बच्चा अभिनंदन, विदेशी दंपत्ति ने लिया गोद, माता-पिता पुलिस अधिकारी
घरेलू झगड़े के बाद पत्नी ने द्रव्यवती नदी में लगाई छलांग, बचाने के लिये पति भी कूदा, दोनों डूबे
सांसद बेनीवाल ने मदेरणा परिवार की टिप्पणी, कांग्रेसियों ने पुतला जलाकर किया विरोध
राजस्थान: रात के अंधेरे में टकराई 2 बाइक, तेज धमाका सुनकर दौड़े लोग, 3 युवकों की मौत
सांपों की लड़ाई ने बढ़ाई धड़कनें, करीब 1 घंटे चला जोरदार संघर्ष, देखें वायरल वीडियो
हे सांवलिया सेठ! 50-60 लाख की सैलेरी की नौकरी दिला दो, 50% पार्टनरशिप आपकी रहेगी, पढ़ें भक्तों के अनोखे पत्र
खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन: कुएं में गिरा पैंथर, बिना ट्रेंकुलाइज किये खाट पर बिठाकर बाहर निकाला, वीडियो
किसान के बेटे को हर सबजेक्ट में मिले 100 नंबर, दोनों पैर से है दिव्यांग, पढ़ें कैसे मिली सफलता
राजस्थान: दौसा पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी का बनाया बड़ा रिकॉर्ड, राजसमंद रहा सबसे फिसड्डी
गहलोत बोले- सरकार गिराने में मिले हुए थे शेखावत-पायलट, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने दिया जवाब
रात में घर पर मां के साथ सो रही थी मासूम, अचानक रेंगते आ गई मौत, फिर..
कांग्रेस विधायकों में खींचतान चल रही है
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय कांग्रेस विधायकों में खींचतान चल रही है. पार्टी के विधायक और मंत्री ही सरकार के लिये हाल ही में कई बार परेशानियां खड़ी कर चुके हैं. कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के बेटे के खिलाफ दिल्ली में एक युवती रेप केस दर्ज करा रखा है. मुख्य उप सचेतक महेन्द्र चौधरी का नाम नागौर के नावां सिटी में हिस्ट्रीशीटर जयपाल पूनिया के मर्डर केस में आया है.
पार्टी फिलहाल किसी को नाराज नहीं करना चाहती
धौलपुर के बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा विद्युत अधिकारियों से मारपीट के मामले गिरफ्तार हुये हैं. लेकिन अभी तक इनमें से किसी के भी खिलाफ पार्टी स्तर पर कोई एक्शन नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि कांग्रेस अभी राज्यसभा चुनाव को देखते हुये कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती जिससे कोई विधायक नाराज हो जाये और पार्टी को नुकसान हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Congress politics, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics, Rajya Sabha Elections